कई महिलाएं होती हैं जिनकी स्किन कम पोर्स होते हैं। लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जिनके चेहरे पर दाग-धब्बे और पोर्स अधिक होते हैं होते हैं। ये उनके चेहरे की खूबसूरती को कम कर देता है। जिसके कारण कई महिलाएं कॉन्फिडेंस फील नहीं करती और बाहर जाने से हिचकिचाती हैं। ऐसे में आप इन मेकअप को अपने फेस पर अप्लाई करके इन्हें छुपा सकती हैं, ताकि आपकी स्किन स्मूथ और फ्लॉलेस लगे।
प्राइमर लगाएं
अगर आप चाहती हैं कि, मेकअप लंबे समय तक टिका रहे तो इसके लिए सबसे पहले अपने फेस पर प्राइमर लगाएं। जेल फॉर्मूलेशन वाला प्राइमर इस तरह की स्किन के लिए अच्छा होता है। ये लगाने के बाद स्किन स्मूथ हो जाती है और मेकअप अच्छे से सेट हो जाता है।
टिप्स: प्राइमर अप्लाई करने से पहले स्किन केयर रूटीन जरूर फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें: जानें क्यों मेकअप करने से पहले इस्तेमाल करना चाहिए प्राइमर
मैट फाउंडेशन लगाएं
मार्केट और ऑनलाइन आपको कई तरह के फाउंडेशन मिलेंगे। लेकिन आपको ओपन पोर्स को भरने के लिए मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करना है। इसके लिए आप डॉट-डॉट करके इसे अपने चेहरे पर लगाएं और ब्लेंडर या ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर फैलाएं ताकि सारे ओपन पोर्स अच्छे से ढ़क जाएं। अगर ऐसा नहीं करेंगी तो अलग-अलग जगह पेचेस दिखने लगेंगे।
टिप्स: फाउंडेशन को अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही खरीदें तभी स्किन बराबर दिखेगी।
कंसीलर का करें इस्तेमाल
जब प्राइमर और फाउंडेशन फेस पर अच्छे से लगा लें तो इसके बाद स्किन पर जो डार्क हिस्से हैं वहां कंसीलर अप्लाई करें। इसमें आपको कई कलर मिलेंगे ऑरेंज, ग्रीन और बेज कलर। इन्हें स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए ही अप्लाई करें ताकि स्किन को एक स्मूथ टच मिल सके और स्किन इवन लगे। इसके लिए अपनी स्किन से मेैच करके ही आप कंसीलर खरीदें।
टिप्स: ऑनलाइन जाकर इस तरह के कंसीलर के ऑप्शन सर्च कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Best Foundation Cream: चेहरा है या चांद खिला है! इन ब्यूटी प्रोडक्ट से मिनटों में दमकेगी आपकी त्वचा
लूज पाउडर से सेट करें स्किन
अभी तक आपने जितना भी मेकअप अपने चेहरे पर लगाया है उसे सेट करना भी जरूरी है। इसलिए आप लूज पाउडर को अप्लाई करें। ये पूरे मेकअप को अच्छे से सेट करता है साथ ही स्किन को इवन भी दिखाता है। आप इस तरह के लूज पाउडर मार्केट या ऑनलाइन स्टोर से जाकर खरीद सकती हैं।
टिप्स: लूज पाउडर को अपनी स्किन टोन के हिसाब से खरीदें।
अगर आप मेकअप से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही, कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों