क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि फाउंडेशन और कंसीलर को सही तरीके से ब्लेंड करने के बावजबद भी मेकअप अच्छा नहीं लगता है? मेकअप स्टीकी, क्रीजी और आपके पोर्स ज्यादा विजिबल हो जाते हैं। क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? चेहरे पर मेकअप न लगाने के कारण लुक निखर कर नहीं आता है। प्राइमर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है।
प्राइमर वह मेकअप प्रोडक्ट है, जिसके उपयोग से आपका मेकअप फ्लॉलेस नजर आता है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि क्यों और कब इसका इस्तेमाल करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है।
टेक्सचर को करें रिफाइन
क्या आप जानती हैं कि मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करने से आपके स्किन का टेक्सचर रिफाइन होता है? जिससे मेकअप का स्मूद बेस बन जाता है। प्राइमर के उपयोग से आप आसानी से मेकअप अप्लाई कर सकती हैं
मेकअप रहेगा लॉन्ग लास्ट
मेकअप से जुड़ी एक आम समस्या है कि यह लॉन्ग लास्टिंग नहीं होता है। खासतौर पर गर्मियों के समय मेकअप जल्दी हट जाता है। अगर आप मेकअप करने से पहले त्वचा पर प्राइमर का इस्तेमाल करेंगी तो इससे मेकअप स्किन में अच्छे से सेट हो जाएगा। अगर मेकअप सेट हो जाए तो अपने आप लॉन्ग लास्टिंग हो जाता है। इसलिए कभी भी बिना प्राइमर का इस्तेमाल करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:5 फायदे जिससे आप भी मेकअप प्राइमर का करेंगी रोजाना इस्तेमाल
डार्क स्कार्स को छुपाए
अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स होते हैं तो कई बार यह निशान छोड़ देते हैं। इसके कारण चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है। डार्क स्कार्स को छुपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करना एक आसान और इंस्टेंट तरीका है। यही नहीं, कई बार चेहरे पर रेडनेस भी आ जाती है। इसके कई कारण होते हैं।
डार्क स्कार्स, रेडनेस और चेहरे पर मौजूद बंप्स के कारण मेकअप देखने में अच्छा नहीं लगता है। आपका मेकअप लुक खराब न हो, इसके लिए आपको अपने चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। प्राइमर इन सभी चीजों को छुपाने में मददगार है। (मेकअप से जुड़े टिप्स)
इसे भी पढ़ें:मेकअप करने से पहले जरूरी है प्राइमर, जानें इसे सही से लगाने का तरीका
मेकअप नहीं लगेगा ग्रीसी
ऑयली स्किन पर मेकअप ग्रीसी नजर आता है। परफेक्ट मेकअप लुक के लिए प्राइमर लगाना जरूरी है। प्राइमर पोर्स को क्लॉग करने का काम करता है, जिससे ऑयल रिलीज होता है। (प्राइमर लगाने का सही तरीका जानें)
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले बेसिक स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। यानी आपको चेहरे को अच्छे से क्लींज करना है। चेहरे को साफ करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें। आखिर में त्वचा को मॉइश्चराइज करें।
- अब अपने चेहरे पर थोड़ा सा प्राइमर लगाएं।
- टी-जोन, ठोड़ी और माथे पर फिंगरटिप की मदद से अपवर्ड और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- कुछ मिनटों बाद मेकअप अप्लाई करें, ताकि प्राइमर स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाए।
इस बात का रखें ध्यान
प्राइमर दो प्रकार के होते हैं, सिलिकॉन और वाटर बेस्ड। आपको फाउंडेशन के हिसाब से ही प्राइमर चुनना चाहिए। अगर फाउंडेशन सिलिकॉन बेस्ड है तो वही प्राइमर खरीदें जो सिलिकॉन से बना हो। यह प्राइमर ऑयली स्किन के लिए बेस्ट होते हैं। वाटर बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल ड्राई स्किन पर किया जाता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों