Nail Art Ideas: बेकार हो चुके पिस्ते के छिलकों से ऐसे करें नेल आर्ट, हर कोई करेगा हाथों की तारीफ

short Nail Art by Pista Shells: यदि आपको भी नेल आर्ट का बेहद शौक है और आप बिना पैसे खर्च किए घर में भी हाथों को खूबसूरत बनाने का सोच रही है, तो आज हम आपको एक सस्ता जुगाड़ बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप यूनिक नेल आर्ट बना सकती हैं।
DIY nail art

घर में बहुत सी ऐसी खाने-पीने और इस्तेमाल करने वाली चीजें होती है। जिनके रियूज के बारे में हमें पता ही नहीं होता है। ऐसे में हम उनको फेंक देते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि हमें उन चीजों के बारे में पता ही नहीं होता है। अक्सर हम लोग ड्राई फ्रूट्स के छिलकों आदि को खाने के बाद कचरे में डाल देते हैं, लेकिन आज हम आपको इसी ड्राई फ्रूट के छिलके की मदद से हाथों की सुंदरता को बढ़ाने का तरीका बताएंगे। जी हां अपने एकदम सही सुना, हम बात कर रहे हैं पिस्ते के छिलके की। जिसको हम खाकर उसके बाहर का छिलका फेंक देते हैं, लेकिन आज के बाद आपको ऐसा नहीं करता है, बल्कि इनको इकठ्ठा करके रख लेना है।

आजकल बाजारों में लड़कियों और महिलाओं में नेल आर्ट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके लिए हम पार्लर में जाकर काफी पैसा भी खर्च कर देते हैं। यह हमारे हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। शादी, पार्टी या नार्मल भी लोग आजकल नेल आर्ट करा रहे हैं, लेकिन यदि में आपसे बोलू की आप पिस्ते के छिलकों से नेल आर्ट कर सकती हैं। शायद आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा, परंतु ये सच है। आज हम आपको इस आर्टिकल में पिस्ते के शैल की मदद से नेल आर्ट करने का तरीका बताएंगे। जिसको आप खुद घर पर ही कर सकती हैं, वो भी बिना पैसे खर्च किए।

ऐसे करें पिस्ते के छिलकों से नेल आर्ट

nails

  • इसके लिए आपको सबसे पहले पिस्ते के छिलकों को अच्छी तरह धोकर सुखा लेना है।
  • अब इनको नेल फाइलर की मदद से एक समान करने के लिए घिस लें।

nail filer

  • आप अपने अनुसार इनको गोल या चौकोर शेप भी दे सकती हैं।
  • इसके बाद आपको नेल्स स्टिक करने वाला ग्लू लेना है, जो कि आपको आसानी से मार्केट में किसी भी कॉस्मेटिक शॉप पर मिल जाएगा।
  • इस ग्लू को आपको पिस्ते के शैल और थोड़ा अपने नाखून पर लगाकर फैलाना है।
  • अब पिस्ते का छिलका इसपर चिपका दें और थोड़ी देर दबा कर रखें। जब तक कि वो अच्छी तरह जम नहीं जाए।
  • थोड़ी देर बाद हाथ हटाएं और इसपर अपनी इच्छानुसार नेल पेंट लगा लें।
  • नेल पेंट सूख जाने के बाद आप अपनी चॉइस का कोई भी डिजाइन बना सकती हैं।

dot nail art

  • आजकल मल्टी शेड, ग्लिटरी, जेल, एक्रेलिक जैसे बहुत तरह के नेल आर्ट आप कर सकती हैं
  • इस तरह आप बिना बिना पैसे खर्च किए ही तरह-तरह के सुंदर नेल आर्ट डिज़ाइन को घर पर ही इन वेस्ट पिस्तों के छिलकों की मदद से बना सकती हैं। यह आपके हाथों की सुन्दरता बढ़ाने के साथ आपका लुक भी अट्रैक्टिव बनाते हैं।

यदि आपको भी हमारा यह नेल आर्ट करने का तरीका पसंद आया हो तो, इस बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP