हम सभी चाहते हैं कि हमारे नाखून खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के नेल केयर ट्रीटमेंट व नेल एक्सटेंशन बाहर से करवाते हैं। इन सभी चीजों को करवाने में काफी पैसे भी खर्च ही जाते हैं। वहीं इन ट्रीटमेंट के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल मौजूद होते हैं, जो नाखूनों को बेजान बना सकते हैं।
पैसे बचाने की बात करें तो आप घर में ही आसानी से नेल आर्ट कर सकती हैं और अपने काफी पैसे बचा सकती हैं। तो आइये देखते हैं नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए 5 नेल आर्ट के डिजाइंस, जिन्हें आसानी से घर पर बनाया जा सकता है।
फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन (FloralNail Art Designs)
फूल-पत्ती के डिजाइन वाले नेल आर्ट डिजाइंस देखने में काफी फ्रेश लुक देने का काम करते हैं। इसमें आप कई रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन को बनाने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पोल्का डॉट नेल आर्ट डिजाइन (Polka DotNail Art Designs)
किसी भी नेल पोलिश के साथ मैचिंग कलर कॉम्बिनेशन में यह नेल आर्ट बड़ी आसानी से घर पर केवल एक तीली की मदद से बनाया जा सकता है। इसमें ज्यादातर रेड-ब्लैक, ब्लैक-व्हाइट, पिंक-ब्लू कलर कॉम्बिनेशन को पसंद किया जाने लगा है।
सिंपल नेल आर्ट डिजाइन (Simple Nail Art Designs)
सिंपल लुक में नेल आर्ट बनाना चाहती हैं तो इस तरह से आप किसी भी ग्लॉसी नेल पेंट को लगाकर आप केवल नाखून की टिप पर व्हाइट कलर से आउटलाइन कर सकती हैं। देखने में यह डिजाइन काफी खूबसूरत और एलिगेंट लुक देने का काम करता है।
स्टोन नेल आर्ट डिजाइन (Stone Nail Art Designs)
घर पर आप आसानी से नेल ग्लू की मदद लेकर किसी भी सिंपल नेल पोलिश को लगाकर ऊपर से कई तरह के डिजाइन में स्टोंस को लगा सकती हैं। देखने में इस तरह के स्टोन नेल आर्ट बेहद खूबसूरत नजर आता है। आप चाहें तो केवल एक नाखून पर भी इस तरह से स्टोन को लगा सकते हैं।
मल्टी कलर नेल आर्ट डिजाइन (Multi ColourNail Art Designs)
आप चाहें तो अलग-अलग कलर्स का इस्तेमाल करके भी नेल आर्ट का डिजाइन बना सकती हैं। इसमें आप रेनबो के कलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन को बनाने के लिए आप पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:इन नेल पेंट कलर्स को डीप स्किन टोन की महिलाएं जरूर करें ट्राई
अगर आपको नेल आर्ट की ये डिजाइंस और इन्हें बनाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: YesMissy, instyle. shutterstock, myglamm,desertcart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों