स्ट्रेटनिंग करते वक्त बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके

बालों को सीधा करने के लिए स्ट्रेटनिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इससे बालों को बेहद नुकसान होता है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-11-10, 19:28 IST
tips that protect my hair from straightening heat

बालों को स्ट्रेट करने के लिए ट्रीटमेंट के अलावा स्ट्रेटनिंग मशीन का उपयोग किया जाता है। स्ट्रेटनिंग मशीन में हीट होती है, जिससे बाल सीधे हो जाते हैं। हालांकि,इससे बाल सबसे ज्यादा डैमेज होते हैं। एक समय बाद बाल ड्राई भी हो जाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इस समस्या को कम कर सकती हैं। जब भी आप हेयर स्ट्रेट करें तो इससे पहले आपको बालों में कुछ चीजें लगानी चाहिए, जिससे बाल खराब होने से बच जाएंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपको स्ट्रेटनिंग करने से क्या करना चाहिए। इस बारे में जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

हेयर सीरम लगाएं

ways to protect your hair from straightening heatक्या आप भी बालों को स्ट्रेट करने के लिए स्ट्रेटनिंग मशीन का उपयोग करती हैं? लेकिन इसके कारण बाल बेहद खराब और ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में आपको स्ट्रेटनिंग से पहले हेयर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। बालों के लिए सीरम बेहद फायदेमंद होता है। इसलिए इसे अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।

क्या करें?

  • सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें।
  • अब अपने हाथों पर हेयर सीरम की कुछ बूंदें डालें।
  • अब इसे रब करके अपने बालों में लगा लें।
  • इसके बाद ही स्ट्रेटनिंग मशीन का उपयोग करें।
  • ऐसा करने से आपके बाल हीट से होने वाले नुकसान से बचे रहेंगे।

बालों में सीरम लगाने के फायदे

  • डल बालों में शाइन लाने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जाता है।
  • अगर आपके बाल ज्यादा फ्रिजी हैं तो आपको सीरम का उपयोग करना चाहिए। (हेयर सीरम के फायदे)
  • सीरम लगाने के बाद बाल आसानी से उलझते नहीं हैं।
  • बालों के नेचुरल लुक को इंहान्स करने के लिए भी आप हेयर सीरम लगा सकती हैं।

एलोवेरा जेल का करें उपयोग

how to use aloe vera gel on hairएलोवेरा जेल के फायदे के बारे में हम सभी वाकिफ हैं। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल त्वचा से लेकर बालों तक की समस्या को कम करने के लिए किया जाता है। आप एलोवेरा जेल की मदद से स्ट्रेटनिंग मशीन से होने वाले नुकसान से बालों को बचा सकती हैं।

क्या करें?

  • कोशिश करें कि हमेशा फ्रेश एलोवेरा जेल का ही इस्तेमाल करें।
  • बिल्कुल थोड़ा सा यानि 1-2 बूंद ही एलोवेरा जेल लें।
  • अब इसे अपने बालों में लगा लें, फिर बालों को स्ट्रेट कर लें।

बालों में एलोवेरा लगाने के फायदे

  • बालों को मजबूत बनाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • क्या आपके भी स्कैल्प में खुजली होती है? इसके लिए आपको किसी शैंपू की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि इसके लिए एलोवेरा बेहद अच्छा होता है। (एलोवेरा जेल के फायदे)
  • अगर आपके ऑयली बाल हैं तो इस समस्या को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करें।

इन बातों का रखें ध्यान

hair care tips
  • हेयर स्ट्रेटनिंग की जगह बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने की कोशिश करें। इसके लिए आप होममेड मास्का का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बाल डैमेज होने से बचाने के लिए आपको हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। इसमें ऑयलिंग, शैंपू और हेयर मास्क शामिल है।
  • बालों पर नेचुरल चीजों का उपयोग करें, ताकि बाल हमेशा अच्छे रहें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP