बालों के लिए क्यों इस्तेमाल किया जाता है हेयर सीरम और क्या हैं इसके फायदे, जानें

बालों के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल रोजाना करना चाहिए ताकि वे हमेशा सॉफ्ट और शाइनी नजर आए।

benefits of using hair serum in hindi

अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं क्या-कुछ नहीं करती हैं। महंगे से महंगे हेयर ट्रीटमेंट से लेकर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल तक करती हैं। वहीं आजकल हेयर सीरम काफी चलन में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी सितारे तक इसका इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। वहीं कई महिलाओं को आज भी हेयर सीरम के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। इसका एकमात्र कारण है घर के कामकाज में लगे रहने से समय का न मिलना।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और नहीं जानती हैं कि हेयर सीरम के क्या होते हैं फायदे तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि सीरम का इस्तेमाल कब करना सबसे फायदेमंद साबित होता है और असल में क्या हैं इसके बालों को फायदे।

इस समय है बेहद फायदेमंद

after wash

हेयर सीरम का इस्तेमाल बालों को धोने के बाद करना चाहिए। इसके लिए पहले बालों को तौलिए के जरिए सुखा लें और फिर हाथ में थोड़ा सा सीरम लेकर हल्के हाथों से अपने बालों में लगाएं। ऐसा करने से बाल सॉफ्ट रहते हैं।

इसे भी पढ़ें :झुर्रियों को कम करने से लेकर जवां त्वचा के लिए बनाएं Rice Water Face Pack, जानें तरीका

रूखे बालों के लिए

hair growth

बता दें कि रूखे बालों के लिए हेयर सीरम एक जादू की तरह काम करता है। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से आपके बाल ड्राई नहीं होंगे। साथ ही ये आपको भरपूर पोषण देने में भी मदद करेगा, जिस्से आपके बाल चमकदार और हेल्दी नजर आएंगे।

सूरज की किरणों से बचाए

hair loss treatment

दरअसल हेयर सीरम एक सिलिकॉन बेस्ड लिक्विड प्रोडक्ट होता है, जो आपके बालों के ऊपर एक लेयर बनाने में मदद करता है, जिससे सूरज से निकलने वाली किरणें आपके बालों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैं और आपके बालों को लंबे समय तक सॉफ्ट रखने में मदद करती हैं। (होममेड हेयर मास्क)

बालों का टूटना करें कम

hair serum tips

अक्सर जब बालों को सही तरह से पोषण नहीं मिलता है तो वे बेहद ड्राई हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। हेयर सीरम आपके बालों को नमी देने में मदद करता है, जिससे आपके बालों का टूटना बेहद कम होना लगता है और आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी मदद करता है। (हेयर केयर टिप्स)इसे भी पढ़ें :फ्रिजी, ड्राई और डैमेज बालों को सही करने के लिए घर पर बनाएं ये हेयर मास्क, बाल हो जाएंगे शाइनी

हेयर स्टाइलिंग के समय

hair styling

ज्यादातर हेयर सीरम का इस्तेमाल बालों में स्टाइलिंग करने से पहले किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन हीट प्रोडक्ट्स के कारण बाल बेजान होने लगते हैं और अगर इसका सही समय पर ख्याल न रखा जाए तो ये कमजोर हो कर झड़ने शुरू हो जाते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल आप किसी भी हीट प्रोडक्ट से स्टाइलिंग करने से पहले लगाएं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए बालों के लिए हेयर सीरम के फायदे पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP