स्किन ही नहीं, बालों की समस्या को दूर करने के लिए भी रामबाण की तरह काम करता है बेसन

बेसन को हम सालों से स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल करते आ रहे हैं, लेकिन यह बालों के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। जानिए इस लेख में।
image

शायद ही कोई ऐसी किचन हो, जहां पर बेसन मौजूद ना हो। अमूमन लोग बेसन की मदद से तरह-तरह की डिश बनाते हैं या फिर इसे स्किन केयर रूटीन में भी शामिल किया जाता है। लेकिन यह आपके बालों के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। यह बालों के लिए एक जेंटल क्लींजर की तरह काम करता है। इसकी एक खास बात यह भी है कि यह स्कैल्प को सुखाए बिना गंदगी और अतिरिक्त ऑयल को हटाता है।

साथ ही साथ, यह बालों को मज़बूती देने के साथ-साथ हेयर फॉल को भी कम करता है, जिससे बाल अधिक हेल्दी बनते हैं। बेसन बालों की लगभग हर तरह की समस्या को मैनेज कर सकता है, फिर चाहे आपको डैंड्रफ की शिकायत हो या फिर बाल अधिक डल नजर आते हों, बेसन का इस्तेमाल करना यकीनन फायदेमंद साबित हो सकता है। केमिकल फ्री और बजट फ्रेंडली होने की वजह से बेसन का इस्तेमाल करना कई गुना अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि बेसन आपके बालों के लिए किस-किस तरह फायदेमंद साबित हो सकता है-

डैंड्रफ को करे दूर

besan or gram flour is beneficial for hair

डैंड्रफ एक बेहद ही आम समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। ऐसे में बेसन का इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। दरअसल, बेसन में एंटीफंगल गुण होते हैं, जिसकी वजह से डैंड्रफ में आराम मिलता है। साथ ही साथ, यह अतिरिक्त तेल को सोख लेता है। आप बेसन की मदद से एंटी-डैंड्रफ मास्क बना सकते हैं। मास्क बनाने के लिए इसे दही या नींबू के रस के साथ मिलाएं।

हेयर फॉल को करे कम

how besan or gram flour is beneficial for hair shine

जिन लोगों के बाल बहुत अधिक झड़ते हैं, उन्हें बेसन को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। बेसन जड़ों को मजबूत करता है, जिसकी वजह से समय के साथ बालों का झड़ना कम हो जाता है। आप हेयर फॉल को कम करने के लिए बेसन को दही या एलोवेरा के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।

बालों में आती है शाइन

gram flour is beneficial for hair

अगर आपके बाल बेहद ही बेजान और डल नजर आते हैं तो ऐसे में बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बालों की गंदगी को साफ करने के साथ-साथ उसे स्मूथ व शाइनी बनाता है, जिससे आपके बालों में एक नई चमक आती है। अपने बालों की डलनेस को दूर करने के लिए आप बेसन और दूध की मदद से हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-Face Toner: चेहरे पर नजर आने लगी है डलनेस, तो इस कम करने के लिए इस्तेमाल करें टोनर, शीबा आकाशदीप से जानें तरीका

हेयर ग्रोथ में मिलती है मदद

Main (61)

हम सभी लंबे बालों की चाहत रखते हैं और इसके लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन नेचुरल तरीके से हेयर ग्रोथ में मदद करने के लिए बेसन का इस्तेमाल करें। यह स्कैल्प हेल्थ को बेहतर बनाता है और ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करता है, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। बेहतर परिणामों के लिए आप इसे मेथी या आंवला पाउडर के साथ मिक्स करें।

यह भी पढ़ें-काले घेरे और थकी हुई आंखों को मिलेगी ठंडक, आजमाकर देखें ये Eye Mask

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP