डार्क सर्कल्स और ढीली त्वचा के लिए लगाएं घर पर बनी ये अंडर आई क्रीम

आंखों के नीचे की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और यहां एजिंग के साइन सबसे जल्दी दिखते हैं। उन्हें कम करने के लिए घर पर ही बनाएं ये अंडर आई क्रीम।

homemade under eye cream

अमूमन उम्र जानने के लिए किसी का चेहरा काफी है। आपको चेहरे में हुए तमाम बदलाव यह बताते हैं कि कोई उम्र में ज्यादा या कम होगा। जैसे 18-22 साल के किसी व्यक्ति का चेहरा देखा जाए तो उसके चेहरे पर ग्लो एक कसावट और त्वचा फर्म होती है। लेकिन इसी तरह ज्यादा उम्र के इंसान के चेहरे पर ये चीजें कम देखने को मिलती है।

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, फाइन लाइन्स, लटकती त्वचा, झुर्रियां, दाग-धब्बे ये सब वो संकेत हैं, जो किसी की उम्र के बारे में बताते हैं। चेहरे से ज्यादा ये फाइन लाइन्स और झुर्रियां, लटकती हुई त्वचा आंखों के नीचे ज्यादा दिखाई देती है। दरअसल आंखों के नीचे की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, जहां एजिंग के संकेत जल्दी दिखाई देने लगते हैं। अगर आप आंखों के नीचे की स्किन का अच्छी तरह ख्याल रखें तो ऐसा हो सकता है कि आपकी त्वचा पर कसावट और एजिंग के इन साइन में थोड़ी कमी आ जाए।

सवाल है कि कैसे आंखों के नीचे की स्किन की देखभाल की जा सकती है, तो जवाब है कि आपको अंडर आई क्रीम (Under Eye Cream) का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे तो बाजार में कई तरह की अंडर आई क्रीम्स मौजूद हैं, लेकिन कई बार उन्हें अफॉर्ड कर पाना मुश्किल होता है।

अब आपको बता दें कि आप घर पर भी बहुत ही साधरण और सिंपल तरीकों से केमिकल फ्री अंडर आई क्रीम बना सकती हैं। बहुत ज्यादा पैसा खर्च किए बिना ही, घर में मौजूद चीजों से भी बेहतरीन अंडर आई क्रीम बना सकती हैं। आइए हम आपको बताते हैं घर पर अंडर आई क्रीम बनाने का आसान तरीका।

इसे भी पढ़ें : क्या अंडर आई क्रीम से सच में होता है फायदा, एक्सपर्ट से जानें

खीरे और पुदीने से बनाएं अंडर आई क्रीम

eye cream with cucumber

खीरा और पुदीना का कॉम्बिनेशन हमारे आंखों के नीचे बने डार्क सर्कल और पफी बैग्स पर अद्भुत तरह से काम करता है। जहां खीरा विटामिन K से भरपूर होता है और हमारी आंखों के आसपास के काले घेरों को कम करने में मदद करता है, वहीं पुदीना अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों से एरिया पर ठंडक का एहसास पहुंचाने में मदद करता है।

क्या चाहिए-

  • आधा खीरा-कटा हुआ
  • 5-6 पुदीना की पत्तियां
  • 2 छोटा चम्मच कच्चा दूध
  • 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल

क्या करें-

  • सबसे पहले एक ब्लेंडर में खीरा और पुदीना की पत्तियां डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
  • अब इसमें कच्चा दूध और एलोवेरा जेल डालकर फिर एक बार अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इस तैयार क्रीम को किसी कंटेनर में डालकर बंद करें और फ्रिज में ठंडा करने के लिए 5-10 मिनट रखें।
  • फ्रिज से निकालकर इसे 10 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाएं और फिर आंखों को साफ कर लें।

शिया बटर और कैमोमाइल ऑयल से बनाएं अंडर आई क्रीम

shea butter under eye cream

क्या आपकी आंखों के नीचे की त्वचा रूखी है और उसमें फाइन लाइन्स साफ नजर आती हैं? अगर आपके अंडर आई एरिया को मॉइश्चराइजेशन की जरूरत है तो शिया बटर और कैमोमाइल से बनी ये क्रीम आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। कई अध्ययनों से पता चलता है कि शिया बटर त्वचा की मजबूती बढ़ाने के लिए स्वाभाविक रूप से कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करता है।

Recommended Video

क्या चाहिए-

  • 1 बड़ा चम्मच शिया बटर
  • 7-10 ड्रॉप्स कैमोमाइल ऑयल

क्या करें-

  • अंडर आई क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले शिया बटर को एक पैन में थोड़ा सा गर्म कर लें।
  • उसके बाद उसे एक कटोरी में निकालकर उसमें कैमोमाइल ऑयल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं
  • तैयार मिश्रण को एक कंटेनर में डालें और मिश्रण को ठंडा होने दें। इसे आप लगाने से पहले फ्रिज में रख दें।
  • अब रोजाना अपना नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के बाद इसे भी आंखों के नीचे लगाएं।
अब अगर आप भी अंडर आई एरिया की त्वचा पर कसावट पाना चाहें तो इन घर पर बनी क्रीम्स को ट्राई कर सकती हैं। हां, लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको किसी तरह की कोई परेशानी हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।
हमें उम्मीद है कि ये टिप्स आपके काम आएंगे और आपकी अंडर आई की समस्या को हल करने में मदद करेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ब्यूटी से जुड़े ऐसे ही रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP