चेहरे की देखभाल करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, डे क्रीम, नाइट क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। मगर यह तो आपने सुना होगा कि ज्यादा चेहरे पर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से बुढ़ापा जल्दी आ जाता है।
स्किन लटकनेलगती है, लेकिन बेहतर होगा कि आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। हालांकि, नेचुरल चीजें थोड़ा स्लो काम करती हैं, लेकिन परमानेंट सलूशन दे सकती हैं। अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल आने लगते हैं, तो यह परेशानी हार्मोनल असंतुलन, जेनेटिक या तनाव की वजह से हो सकते हैं।
हालांकि, एक वक्त के बाद यह परेशानी की वजह बन सकती है। इसलिए मजबूरन लोग बाहर के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें और घर का बना उबटन इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ आपको फायदा होगा, बल्कि परेशानी कम भी हो जाएगी।
बेसन और हल्दी उबटन
सामग्री
- बेसन- 2 टेबलस्पून
- हल्दी- 1/4 टीस्पून
- दूध- 1-2 टेबलस्पून
विधि
- सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें।
- फिर बेसन, हल्दी और दूध को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट बनाएं।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब यह सूख जाए, तो गीले हाथों से इसे धीरे-धीरे रगड़कर हटा लें।
- इसे सप्ताह में 2-3 बार करें।
चीनी और शहद स्क्रब
सामग्री
- चीनी- 1 टेबलस्पून
- शहद- 1 टेबलस्पून
- नींबू का रस- 1 टेबलस्पून
विधि
- सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें।
- फिर चीनी और शहद को मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें।
- इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
- 5-10 मिनट तक स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
पपीते और हल्दी का मिश्रण
सामग्री
- कच्चा पपीता- 1 टेबलस्पून
- हल्दी- 1/4 टीस्पून
विधि
- पपीते को मसल कर उसमें हल्दी मिलाएं।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर गुनगुने पानी से धो लें।
चंदन और गुलाब जल उबटन
सामग्री
- चंदन पाउडर- 1 टेबलस्पून
- गुलाब जल-2 टेबलस्पून
विधि
- चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- 15-20 मिनट बाद धो लें। यह उबटन ताजगी और ठंडक का अहसास देता है।
ओटमील और शहद उबटन
सामग्री
- ओटमील- 1 टेबलस्पून
- शहद- 1 टेबलस्पून
- गुलाब जल- 1 टेबलस्पून
विधि
- ओटमील, शहद और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
- 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
नारियल तेल और चीनी उबटन
सामग्री
- नारियल तेल- 1 टेबलस्पून
- चीनी- 1 टेबलस्पून
विधि
- नारियल तेल और चीनी को अच्छे से मिलाकर स्क्रब तैयार करें।
- इस मिश्रण को चेहरे और शरीर पर हल्के हाथों से मसाज करें।
- 5-10 मिनट तक स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी उबटन
सामग्री
- मुल्तानी मिट्टी- 2 टेबलस्पून
- गुलाब जल- 1 टेबलस्पून
- नींबू का रस- 1 टीस्पून
विधि
- मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को चेहरे और शरीर पर लगाएं।
- 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
उबटन के बाल हटाने के फायदे
- जब उबटन से बाल हटाए जाते हैं, तो यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को भी हटाने का काम करता है। इससे स्किन अधिक मुलायम, चमकदार और स्वस्थ नजर आती है।
- उबटन में अक्सर इस्तेमाल होने वाले तत्व जैसे हल्दी और बेसन, बालों की जड़ को धीरे-धीरे कमजोर करने में मदद करते हैं।
- उबटन में कुछ प्राकृतिक सामग्री बालों की ग्रोथ को धीमा करने में मदद करती है जैसे- हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो बालों के रोम को मजबूत बनाते हैं और अनचाहे बालों की ग्रोथ को धीमा करते हैं।
- उबटन स्किन को टोन करता है और उसे और अधिक निखरा हुआ बना देता है। यह एक प्राकृतिक स्किन टोनर की तरह काम करता है, जिससे आपके चेहरे पर एक सुंदर और ग्लोइंग लुक आता है।
इस तरह आप अपने अनचाहे बाल हटा सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि एक बारी में सारे बाल हट जाएं। आपको कई बार इस्तेमाल करना होगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों