30 की उम्र के बाद इस तरह रखें घरेलू चीजों की मदद से अपनी त्वचा का ख्याल

उम्र चाहे कितनी भी हो, त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको सबसे पहले स्किन टाइप को समझना चाहिए और फिर किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही सही रूटीन को फॉलो करना चाहिए।

homemade skin care routine after thirty using green tea in hindi

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं। वहीं एक उम्र के बाद स्किन केयर को स्किप बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि स्किन केयर रूटीन को स्किप करने से आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र के कारण कई प्रॉब्लम जैसे पिगमेंटेशन और एजिंग साइंस देखने को मिल सकते हैं।

वहीं स्किन केयर के लिए आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स बेहद आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन उन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल आपकी त्वचा को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए हम आपको बताने वाले हैं घर में मौजूद चीजों से बना फेस पैक जो आपकी त्वचा को हेल्दी बनाने में मदद करेगा और उम्र के कारण दिखने वाले साइंस को भी कम करने में मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री

green tea leaves

  • ग्रीन टी
  • शहद

ग्रीन टी के फायदे

  • ग्रीन टी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल तत्व स्किन में होने वाले किसी भी तरह के इंफेक्शन या एलर्जी से बचाता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को नमी देने के लिए बेहद लाभदायक साबित होते है।
  • बढ़ती उम्र के साइंस को भी कम करने में ग्रीन-टी बेहद मददगार साबित होती है।

शहद के फायदे

  • एक स्टडी के मुताबिक त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है, जिससे आपके चेहरे के पोर्स क्लीन होते हैं।
  • शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व स्किन को हाइड्रेटेड बनाने में मदद करती है।
  • साथ ही शहद आपकी स्किन में इलास्टिसिटी बरकरार रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें :अपने घर पर मौजूद इन दो चीजों से बनाएं ऑयली स्किन के लिए ये फेस पैक

कैसे करें इस्तेमाल?

honey on face benefits

  • सबसे पहले एक पतीले में थोड़ा सा पानी डालें और उसमें जरूरत अनुसार ग्रीन-टी की पत्तियां डालें।
  • इसे कम से कम 2 से 3 मिनट तक धीमी आंच पर रखें।
  • पानी को छानकर पत्तियां अलग कर लें और ठंडा होने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप पत्तियों को पीस लें और इसमें 2 चम्मच शहद की मिलाएं।
  • दोनों को अच्छी तरह से मिला लें और ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं।
  • करीब 15 से 20 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
  • अब कॉटन और साफ पानी की मदद से चेहरा साफ कर लें।
  • चेहरे को साफ करने के बाद आप नार्मल स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकती हैं।
  • वहीं इस फेस पैक को आप हफ्ते में कम से कम 2 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP