गर्मी में कॉम्बिनेशन स्किन के लिए घर पर ही बनाएं ये सीरम

गर्मी के मौसम में आपकी कॉम्बिनेशन स्किन को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। ऐसे में आप उसे पैम्पर करने के लिए खुद घर पर ही सीरम बनाकर अप्लाई कर सकती हैं। 

homemade serum for combination skin care

हमेशा अपनी स्किन की केयर करने के लिए आपको मौसम व स्किन टाइप का ख्याल रखना होता है। जब गर्मी का मौसम आता है तो अतिरिक्त पसीने व ऑयल के कारण आपको बहुत परेशानी होती है। खासतौर से, कॉम्बिनेशन स्किन के लिए इस मौसम में अपनी स्किन की देख-रेख करना थोड़ा अधिक मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके चेहरे के विभिन्न हिस्सों की ज़रूरतें अलग-अलग हो सकती हैं। जहां टी-जोन बहुत ऑयली हो जाता है, वहीं चेहरे के अन्य भागों पर रूखापन महसूस होता है। ऐसी स्किन पर ब्रेकआउट्स और ड्राई पैचेस दोनों होने का खतरा होता है।

ऐसे में जरूरी होता है कि आप किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल बेहद सावधानी से करें। अपनी स्किन की केयर करने के लिए आपको सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। अगर आप चाहें तो अपनी स्किन की जरूरतों को समझते हुए इसे घर पर ही बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही होममेड सीरम के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप खुद घर पर बना सकते हैं-

जोजोबा ऑयल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल से बनाएं सीरम

Jojoba oil serum

जोजोबा ऑयल रूखी और ऑयली दोनों को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है, इसलिए कॉम्बिनेशन स्किन के लिए जोजोबा ऑयल से सीरम बनाना अच्छा विचार हो सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • दो बड़े चम्मच जोजोबा ऑयल
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

इस्तेमाल का तरीका

  • एक कटोरी में जोजोबा ऑयल लें।
  • अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल की कुछ बूंदे डालकर मिक्स करें।
  • आप इसे एक ड्रॉपर बोतल में डालें और अपनी स्किन को क्लीन करने के बाद इस्तेमाल करें।
  • आप चाहें तो इसमें कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल की तीन-चार बूंदे भी मिक्स कर सकते हैं।

एलोवेरा और ग्रीन टी से बनाएं सीरम

Aloevera gel serum

गर्मी में कॉम्बिनेशन स्किन के लिए एलोवेरा और ग्रीन टी से बना सीरम काफी अच्छा माना जाता है। एलोवेरा के हाइड्रेटिंग और सूदिंग गुण सूजन व रेडनेस को कम करते हैं, वहीं ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है।

आवश्यक सामग्री

  • एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
  • आधा कप ग्रीन टी

इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले आधा कप पानी उबालकर उसमें एक ग्रीन टी बैग डालें।
  • इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब ताजा एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका जेल निकाल लें।
  • अब आप ग्रीन टी और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • आप इसे एक ड्रॉपर बोतल में डालें और नियमित रूप से अपनी स्किन पर इस्तेमाल करें।

ग्रेपसीड ऑयल और टी ट्री ऑयल से बनाएं सीरम

Tea tree oil serum

ग्रेपसीड ऑयल लाइट और नॉन-कॉमेडोजेनिक होता है, इसलिए इसे कॉम्बिनेशन स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। साथ ही साथ, टी ट्री ऑयल ब्रेकआउट्स को मैनेज करने में कारगर है।

आवश्यक सामग्री

  • दो बड़े चम्मच ग्रेपसीड ऑयल
  • 3-4 बूंदे टी ट्री ऑयल

इस्तेमाल का तरीका

  • एक कटोरी में ग्रेपसीड ऑयल और टी ट्री ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • इसे एक ड्रॉपर बोतल में डालें और नियमित रूप से इस्तेमाल करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP