घर पर ही स्किन के लिए बनाएं ये एंटी-एजिंग सीरम

बढ़ती उम्र के साथ उसका असर स्किन पर दिखना बेहद ही आम बात है। हालांकि, अगर आप घर पर ही कुछ एंटी-एजिंग सीरम बनाकर उसका इस्तेमाल करती हैं तो इससे स्किन को लंबे समय तक यंगर बनाया जा सकता है।

know easy ways to make anti aging serum

जब उम्र बढ़ती है तो सेहत और स्किन दोनों ही इससे प्रभावित होने लगती है। उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर फाइन लाइन्स व रिंकल्स आदि नजर आने लगते हैं। अमूमन इनसे निजात पाने या फिर इन्हें छिपाने के लिए हम तरह-तरह की क्रीम्स व ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनके चक्कर में आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

हालांकि, अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मसलन, आप घर पर ही मौजूद कुछ इंग्रीडिएंट्स से एंटी-एजिंग सीरम बबना सकते हैं। ये सीरम आपकी स्किन को बेहतर तरीके से हाइड्रेट करते हैं, जिससे वह अधिक यंगर नजर आती है। साथ ही साथ, कोलेजन उत्पादन को बूस्ट करके स्किन इलास्टिसिटी में सुधार करते हैं, जिसके कारण फाइन लाइन्स और रिंकल्स की अपीयरेंस कम होती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडरख् सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको घर पर ही कुछ एंटी-एजिंग सीरम बनाने के बारे में बता रही हैं-

बनाएं ग्रीन टी सीरम

How do you make anti aging serum at home

ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट उच्च मात्रा में होते हैं, जो आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स और यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही, एलोवेरा जेल में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जबकि विटामिन ई तेल स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप ग्रीन टी
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1/4 चम्मच विटामिन ई ऑयल
  • कांच की ड्रॉपर बोतल

सीरम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले ग्रीन टी बनाएं और उसे ठंडा करें।
  • अब इसे छान लें और उसमें सभी सामग्री डालकर मिक्स करें।
  • तैयार सीरम को एक ड्रॉपर बोतल में डालें।
  • अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

बनाएं नारियल तेल सीरम

easy ways to make anti aging serum by Expert

रूखी स्किन के लिए नारियल तेल और बादाम तेल की मदद से सीरम बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच मीठा बादाम का तेल
  • 5-7 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • कांच की ड्रॉपर बोतल

सीरम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले नारियल तेल को पिघला लें।
  • अब इसमें मीठे बादाम का तेल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • आपका हाइड्रेटिंग सीरम बनकर तैयार है। आप इसे कांच की बोतल में डालें और इस्तेमाल करें।

बनाएं विटामिन सी सीरम

How do you make a simple homemade serum

एंटी-एजिंग सीरम बनाते समय विटामिन सी का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है, जो ना केवल स्किन को अधिक ग्लोइंग बनाता है, बल्कि फाइन लाइन्स और रिंकल्स की अपीयरेंस को भी कम करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच विटामिन सी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच डिस्टिल्ड वाटर
  • 1 बड़ा चम्मच वेजिटेबल ग्लिसरीन
  • कांच की ड्रॉपर बोतल

सीरम बनाने का तरीका-

  • एंटी-एजिंग सीरम बनाने के लिए विटामिन सी पाउडर को डिस्टिल्ड वाटर में मिक्स करें।
  • अब इसमें वेजिटेबल ग्लिसरीन को मिक्स करें।
  • इसे कांच की बोतल में डालें।
  • हर बार इस्तेमाल से पहले इसे अच्छी तरह से हिलाएं।
  • अब आप अपनी स्किन को क्लीन करें और मॉइश्चराइजिंग से पहले इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP