गर्मी के मौसम में आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है। ऐसे में हम सभी कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, गर्मी में स्किन की देखभाल करने का एक सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप नेचुरल व कूलिंग इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करें। ऐसे में गुलाब और दही की मदद से फेस पैक बनाना यकीनन अच्छा आइडिया है। गुलाब और दही दोनों में ही कूलिंग गुण पाए जाते हैं, जो धूप के कारण होने वाली रेडनेस और जलन को शांत कर सकते हैं। इससे सनबर्न से भी राहत मिल सकती है।
साथ ही साथ, ये पोर्स को टाइटन करता है और अतिरिक्त तेल उत्पादन को कम करता है। गुलाब और दही का कॉम्बिनेशन ऐसा है जो आपकी किसी भी स्किन टाइप के लिए काफी अच्छा रहता है। इतना ही नहीं, आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए गुलाब और दही के साथ अन्य इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करके कई अलग-अलग फेस पैक बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गुलाब और दही की मदद से बनने वाले कुछ फेस पैक के बारे में बता रहे हैं-
गुलाब की पंखुड़ियों और दही फेस पैक
यह एक ऐसा फेस पैक है, जो हर स्किन टाइप को कूलिंग इफेक्ट देता है। साथ ही, इससे आपकी स्किन ग्लोइंग भी बनती है।
आवश्यक सामग्री-
- मुट्ठी भर ताजी गुलाब की पंखुड़ियां
- दो बड़े चम्मच दही
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले मुट्ठी भर ताजी गुलाब की पंखुड़ियां लें और उसे पीसकर पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को 2 बड़े चम्मच दही के साथ मिक्स कर लें।
- अब अपने फेस को क्लीन करें और इस मिश्रण को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
- इसे कम से कम 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।
मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और दही फेस पैक
अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप बार-बार चेहरे पर आने वाले ऑयल व पसीने से परेशान हैं तो इस फेस पैक को लगाएं।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच दही
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी,गुलाब जलऔर दही डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें।
- अब अपने फेस को क्लीन करें और तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
- इसे करीबन 15-20 मिनट तक सूखने दें।
- अंत में, गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।
खीरे का रस, गुलाब और दही से बनाएं फेस पैक
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप गर्मियों में अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- आधा खीरा
- मुट्ठी भर गुलाब की पंखुड़ियां
- एक बड़ा चम्मच दही
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले आधे खीरे को पीसकर उसका रस निकाल लें।
- साथ ही, गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें।
- अब एक कटोरी में खीरे का रस, गुलाब का पेस्ट और दही मिलाएं।
- अपने फेस को क्लीन करें और तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- करीबन 15-20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों