बाल हो सकते हैं शाइनी इस्तेमाल करें ये हेयर पैक

डल बाल देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। बालों की चमक को बरकरार रखने के लिए आपको सही हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-06, 15:53 IST
hair pack for shiny hair

शाइनी बाल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं, लेकिन अक्सर हमारी छोटी-छोटी गलतियों के कारण बालों की चमक खो जाती है। डल बालों के लिए आप शैंपू के बजाय हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों की खोई हुई चमक को वापस लाने के लिए कई नेचुरल इंग्रीडियंट्स हैं, जो काफी असरदार हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको शाइनी बालों के लिए हेयर पैक बनाना सिखाएंगे।

कॉफी पाउडर से बनाएं पैक

how to use coffee powder for shiny hair

त्वचा और बालों में कॉफी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके उपयोग से बाल न केवल शाइनी होते हैं बल्कि इसके उपयोग से डैंड्रफ और सफेद बालों की भी समस्या कम हो सकती है।

क्या चाहिए?

  • 2 चम्मच कैस्टर ऑयल
  • 1 चम्मच कॉफी पाउडर

क्या करें?

  • एक चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच कैस्टर ऑयल डालें।
  • इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए बन गया चमकदार बालों के लिए हेयर पैक।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • यह पैक लगाने से पहले बालों को गीला कर लें।
  • अब इस पैक को बालों में अच्छे से लगा लें।
  • हफ्ते में 2-3 बार कॉफी से बने इस हेयर पैक के इस्तेमाल से बाल शाइन हो सकते हैं। (शाइनी बालों के लिए क्या करें)

शहद आएगा काम

how to use honey for shiny hair

क्या चाहिए?

  • नारियल का तेल
  • शहद

क्या करें?

  • एक बाउल में 4-5 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच शहद डालें।
  • अब दोनों चीजों को मिक्स कर लें।
  • आप इस पैक का इस्तेमाल डल बालों के लिए कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • पैक बालों में अच्छे से लग जाए इसके लिए बालों को सेक्शन
  • ब्रश की मदद से इस पैक को पूरे बालों में लगा लें।

इस हेयर पैक के फायदे

  • शहद का इस्तेमाल करने से बालों का रूखापन कम हो जाता है। शहद बालों में मॉइश्चर को लॉक करने का काम करता है।(हेल्दी बालों के लिए टिप्स)
  • बालों में नारियल के तेल का उपयोग करने से बालों को पोषण मिलता है। बाल मजबूत हो जाते हैं।
  • नारियल का तेल बालों का झड़ना कम कर सकता है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि बाल कभी झड़े नहीं तो अपने हेयर केयर रूटीन में नारियल के तेल को शामिल करें।

इन बातों का रखें ध्यान

tips for shiny hair ()

  • आपके बाल हमेशा शाइनी रहें इसके लिए आपको बालों को ज्यादा स्टाइल नहीं करना चाहिए। स्टाइलिंग टूल्स बालों को डल बनाने का काम करते हैं।
  • बालों में तेल लगाना न भूलें। इसके उपयोग से बाल हेल्दी रहते हैं। हेल्दी बाल यानी झड़ना, टूटना और रूसी जैसी समस्याएं नहीं होती हैं।
  • अगर आप बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का उपयोग करती हैं तो ऐसा करना छोड़ दें। बालों को आर्टिफिशियल हीट के बजाय हवा में सुखाना चाहिए।
  • क्या आप बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं? बालों के लिए गर्म पानी नुकसानदायक होता है। इसके कारण न केवल बाल रूखे हो जाते हैं बल्कि बालों की चमक भी कम होने लगती है। हेयर वॉश के लिए आपको केवल ठंडा या गुनगुने पानी का उपयोग करना चाहिए।
  • बालों को हेल्दी रखने के लिए सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। बालों को धोने के लिए नॉन-सल्फेट शैंपू का उपयोग करें। हेयर वॉश के बाद बालों में कंडीशनर का उपयोग करना न भूलें। अगर बालों को वॉश करने के बाद यह फ्रिजी हो जाते हैं तो सीरम का इस्तेमाल करें।
  • बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए हेयर स्टीम करें। यह बालों को झड़ने से रोकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP