गर्मियों के मौसम में पसीने की समस्या होना आम बात है। कई लोगों को पैरों से पसीना आने की भी शिकायत होती है। ऐसे में पैरों में फंगस होने या फिर बदबू आने की पेरशानी भी हो जाती है। पैरों से दुर्गंध को दूर करने के बहुत सारे उपाय हैं और बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं। मगर आप घर पर ही नेचुरल तरीके से इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
पैरों की बदबू दूर करने के लिए आपको घर पर ही होममेड फूट सोक तैयार करना चाहिए और उसमें पैरों को डुबो कर कुछ देर बैठना चाहिए। यह फूट सोक तैयार करना बेहद आसान है। तो चलिए हम आपको इसे तैयार करने की विधि बताते हैं-
एप्पल साइडर विनेगर हेल्थ और ब्यूटी दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है, साथ ही इसमें शरीर की दुर्गंध को दूर करने की भी क्षमता होती है। आप इससे घर में आसानी से फूट सोक तैयार कर सकती हैं-
सामग्री
इसे जरूर पढ़ें: Cracked Heels Remedy: 1 दिन में ही फटी एड़ियों से राहत दिलाएगा ये DIY फुट मास्क
नींबू में ब्लीचिंग और क्लीनिंग प्रॉपर्टीज होने के साथ-साथ खराब गंध को दूर करने की भी क्षमता होती है। इससे भी आप फूट सोक तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रात को बिस्तर पर जाने पहले पैर धोना है वरदान, हेल्दी रहने के लिए रोजाना करें
बेकिंग सोडा बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएटर होता है। यह त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत को रिमूव करता है। साथ ही त्वचा की दूर्गंध को भी कम करता है।
1. पैरों से बदबू न आए इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने मोजे रोज बदल कर नए पहने
2. अपने जूतों को अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ रखें। अगर जूता नीचे से टूट रहा है या उसका सोल खराब हो गया तो उसे तुरंत ही रिपेयर करवाएं, क्योंकि टूटे और खराब सोल वाले जूते के अंदर गंदगी घुस जाती है, जो पैरों में लगती है और उससे बदबू आती है।
3. पैरों में यदि बहुत अधिक पसीना आता है तो जूते के अंदर खुशबूदार टैलकम पाउडर डाल कर रखें।
4. अपने पास वेट वाइप्स जरूर रखें और दिन में कम से कम 2 बार पैरों को अच्छे से पोछ कर और सुखा कर फुटवियर पहनें।
5. आप एसेंशियल ऑयल्स की मदद से पैरों के लिए होममेड फुट स्प्रे भी बना सकती हैं।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आसान हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit:freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।