अपनी त्वचा का क्या रखना कितना जरूरी होता है। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं। वहीं आजकल पिंपल्स की समस्या बेहद आम सी हो गई है, लेकिन इसके निशान चेहरे की खूबसूरती को फीका कर देने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। त्वचा की देखभाल करने के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स बेहद फायदेमंद होते हैं।
वहीं ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी जी का कहना है कि मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल करेंगी तो आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स के दाग धब्बे बेहद कम हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल और इस पैक में मौजूद चीजों के त्वचा को फायदे।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
- स्किन ब्राइटनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार होती है।
- मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
- त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होता है।

ग्लिसरीन के फायदे
- ग्लिसरीन में मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को बूस्ट करने में बेहद मददगार साबित होता है।
- साथ ही ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।(केले से करें घर पर हेयर स्पा)
- ग्लिसरीन त्वचा को ड्राई होने से रोकने में मदद करता है।
गुलाब जल के फायदे
- गुलाब जल एक नेचुरल टोनर होता है।
- बता दें कि गुलाब जल पोर्स का साइज बड़ा होने से रोकता है।
- इसमें मौजूद तत्व त्वचा को लचीला रखने के लिए बेहद लाभदायक साबित होते है।
कैसे करें इस्तेमाल
- फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें।
- इसके बाद आप इसमें करीब 2 से ड्राप ग्लिसरीन की डालें।
- साथ ही इसमें आप गुलाब जल डालें।(झाइयों से बचने के उपाय)
- इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
- अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
- इसे कम से कम 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
- ध्यान रहें कि आप इस फेस पैक को आंखों से दूर रखें।
- साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
- बता दें कि इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 बार कर सकती हैं।
नोट - ध्यान रहें कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लीजिए, उसके बाद ही कोई भी हैक या घरेलू नुस्खा आजमाएं। साथ ही पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें और अगर आपको स्किन में जरा सी भी हलचल महसूस हो तो इस नुस्खे को बिल्कुल न आजमाएं।
इसी के साथ अगर आपको इन घरेलू चीजों के इस्तेमाल से पिंपल्स के दाग-धब्बों को कम करने के लिए फेस पैक बनाने का तरीका और उसके फायदे पसंद आए हो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों