बढ़ती उम्र में भी आप दिख सकती हैं जवां, घर पर बनाएं यह फेस पैक

त्वचा को लंबे समय तक जवां रखना चाहती हैं तो सही वक्त पर स्किन केयर पर ध्यान दें।

anti aging pack at home in hindi

आप और हम सभी हमेशा जवां दिखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा मुमकिन तो नहीं। वहीं अगर आप सही तरह से समय रहते अपनी त्वचा का ख्याल रखें तो आपका काफी काम आसान हो सकता है। आजकल आप और हम बढ़ती उम्र के कारण त्वचा में होने वाले तरह-तरह के बदलाव के कारण भी काफी परेशां रहते हैं।

वहीं ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी जी का कहना है कि एजिंग साइंस को कम करने के लिए हरा धनिया, केले और खीरे का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने हमें बताया कि इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा में मौजूद एजिंग साइंस कम हो सकते हैं। तो आइये जानते हैं हरे धनिया, केले और खीरे के फायदे और फेस पैक बनाने का तरीका।

expert on anti aging

हरे धनिया के फायदे

  • हरा धनिया त्वचा को डिटॉक्सिफाई करता है।
  • इसमें मौजूद विटामिन- सी फ्री रेडिकल्स से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है।
  • हरे धनिए में मौजूद तत्व त्वचा को ठंडक प्रदान करने में बेहद मददगार साबित होते है।
coriander for faceइसे भी पढ़ें :15 रुपए में करें घर पर मौजूद इन चीजों से मैनीक्योर ,एक्सपर्ट से जानें

केले के फायदे

  • केले का इस्तेमाल स्किन को टाइट करने के लिए किया जाता है। (केले से करें घर पर हेयर स्पा)
  • यह चेहरे की त्वचा को इलास्टिसिटी देने में मदद करता है।
  • केले में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं।
  • इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करने में बेहद लाभदायक साबित होते है।
cucumber and banana

खीरे के फायदे

  • खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के काम आते हैं।
  • साथ ही इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें :अपनी उम्र से 10 साल बड़ी लगती हैं तो इस फेस मास्क को ट्राई करें

कैसे करें इस्तेमाल

face pack anti aging

  • फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 केलों को मैश कर लें।
  • मैश करने के लिए आप मिक्सर की मदद ले सकती हैं।
  • इसके बाद आप इसमें हरे धनिए की पत्तियों को जरूरत अनुसार पीस कर डालें।
  • साथ ही इसमें आप खीरे को भी पीस कर डालें। (झाइयों से बचने के उपाय)
  • इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
  • कम से कम 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • ध्यान रहें कि आप इस फेस पैक को आंखों से दूर रखें।
  • इसके बाद आप साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 बार कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको इन घरेलू चीजों के इस्तेमाल से जवां दिखने के लिए फेस पैक बनाने का तरीका और उसके फायदे पसंद आए हो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP