मौसम चाहे कैसा भी हो, अपने बालों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप और हम न जाने कितने ही हेयर ट्रीटमेंट तथा प्रोडक्ट्स की मदद लेते हैं। बात अगर बालों की देखभाल की करें तो आजकल आपको कई तरह की टेक्नोलॉजी मार्केट में आसानी से मिल जाएगी, लेकिन आज भी घरेलू नुस्खों का कोई जवाब नहीं होता है।ऐसा इसलिए क्योंकि आप जितने पैसे इन महंगे ट्रीटमेंट में खर्च कर रही हैं उसके एक चौथाई से भी कम रुपये में आप घर बैठे हेयर स्पा कर सकते हैं।
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन (ncbi) की रिपोर्ट के मुताबिक ऑलिव ऑयल बालों में कई तरह से फायदे पहुंचाने में बेहद मददगार साबित होता है। तो आइए जानते हैं कि किन चीजों का इस्तेमाल कर आप घर में कर सकती हैं हेयर स्पा और पा सकती हैं स्मूथ और शाइनी हेयर।
आवश्यक सामग्री
- 2 से 3 चम्मच ऑलिव ऑयल
- 2 से 3 केले
हेयर स्पा के फायदे
- नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन (ncbi) की रिपोर्ट के मुताबिक ऑलिव ऑयल में एंटी-फंगल तत्व पाए जाते है जो बालों को डैंड्रफ से बचाने में मदद करते हैं।
- रिपोर्ट के मुताबिक ऑलिव ऑयल बालों को अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने में मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें Hydroxytyrosol नाम का प्रदार्थ पाया जाता है।
- साथ ही बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए ऑलिव ऑयल बेहद लाभदायक होता है।
- इसके रोजाना इस्तेमाल से बाल स्मूथ और शाइनी हो जाते हैं।
- बालों में केले को लगाने से बाल स्मूथ और शाइनी होते है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन- सी मौजूद होता है।
- केले में मौजूद इस्तेमाल से बालों में मौजूद फ्रिजीनेस भी कम होने लगती है। (फ्रिजी बालों के लिए हेयर मास्क)
- बता दें कि केले में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो बालों को डैमेज होने से रोकते हैं।
- इसमें मौजूद एंटी-फंगल प्रॉपर्टी बालों में होने वाली खुजली को दूर करने के काम आता है।
- ये दोनों ही चीजें बालों को सही तरह से पोषण देने में मदद करती हैं।
बनाने का तरीका
- घर पर हेयर स्पा करने के लिए एक बाउल में 2 से 3 केले को मैश कर लें।
- इसमें करीब 3 चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाएं।
कैसे करें इस्तेमाल
- इसे अब अपने बालों की लेंथ में लगाएं। (घर पर मौजूद चीजों से करें बालों की देखभाल)
- करीब 15 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही बालों में लगा रहने दें।
- अब आप स्टीमर की मदद से कम से कम 10 मिनट के लिए बालों को स्टीम करें।
- स्टीम के बाद आप बालों को तौलिए की मदद से कवर कर लें।
- करीब 10 मिनट के बाद पानी की मदद से बालों को धो लें।
- साथ ही पानी से बालों को धोने के बाद आप शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें ताकि बाल अच्छी तरह से साफ हो जाए।
इसी के साथ अगर आपको घर में मौजूद इन 2 चीजों से हेयर स्पा करने का तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढने के लिए हरजिन्दगी को फॉलो करें।Report Link - हमने ऑलिव ऑयल की रिपोर्ट एन.सी.बी.आईकी वेबसाइटसे ली है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों