Manicure At Home : 15 रुपए में करें घर पर मौजूद इन चीजों से मैनीक्योर ,एक्सपर्ट से जानें

Curd Manicure : हाथों की त्वचा का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी होता है जितना कि समय रहते हेल्दी खाने का सेवन करना।

Samridhi Breja
manicure at home with curd

(How To Do Manicure In Hindi) जिस तरह चेहरे का ख्याल रखना जरूरी होता है। ठीक उसी तरह हाथों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है।

इसके लिए आपको मार्केट से कई ब्यूटी प्रोडक्ट भी मिल जाएंगे लेकिन उन पर पैसे खर्च करने से पहले आपको घरेलू नुस्खे की सहायता जरूर लेनी चाहिए। 

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू जी का कहना है कि दही और कॉफी द्वारा अब आप अपने घर पर ही मैनीक्योर कर सकती हैं।

आइए जानते हैं कि दही और कॉफी के फायदे और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

 expert tip on manicure

दही और कॉफी के फायदे (Benefits Of Curd And Coffee)

Benefits Of Curd And Coffee

  • दही त्वचा के लिए एक नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है।
  • दही में मौजूद पदार्थ जैसे प्रोटीन,जिंक, कैल्शियम हाथों की को पोषण देने में बेहद असरदार साबित होता है।
  • साथ ही दही हाथ के नाखूनों में मौजूद किसी भी तरह गंदगी को साफ करने में बेहद लाभदायक होता है।

इसे भी पढ़ें : Skin Problem : अपर लिप के कालेपन को कम करेगा ये घरेलू नुस्खा, एक्सपर्ट से जानें

  • कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
  • कॉफी का इस्तेमाल स्किन की गंदगी को खत्म करने के लिए भी किया जाता है।
  • साथ ही कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें : Homemade Remedy : वैक्स करने से पीठ पर निकल रहे हैं दानें तो ये घरेलू उपाय आपकी समस्‍या को करेंगे कम

 

कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Curd And Coffee For Hands)

 How To Use Curd And Coffee For Hands

  • घर पर मैनीक्योर करने के लिए सबसे पहले आप हाथों को अच्छी तरह से साफ करें।
  • इसके बाद एक कटोरी दही में कॉफी पाउडर को डालें।
  • इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसमें आप 5 से 6 बूंदे नींबू के रस की डालें और मिक्स कर लें।
  • करीब 20 से 25 मिनट बाद अपने हाथों को कॉटन की मदद से साफ कर लें।
  • आप इस तरह से हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकती हैं।

 

 

कोशिश करें कि आप एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन टिप्स को फॉलो करें। इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें।

Recommended Video