ड्राई हेयर के लिए इन 2 तरीकों से घर पर बनाएं कंडीशनर

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हो रहे हैं तो इसके लिए घर पर बनाएं ये 2 कंडीशनर।

 
homemade Hair conditioner for dry hair

बाल खूबसूरत नजर आएं इसके लिए हम कई सारी चीजें और तरीका ट्राई करते हैं। कई बार हम अपने बालों के लिए मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट लेकर आते हैं जिनके इस्तेमाल से वो और ज्यादा डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में आपको जरूरत है बालों को घरेलू नुस्खों से कंडीशनिंग करने की ताकि आपके बाल जड़ों तक कंडीशन हो सके और उनकी चमक दोबारा वापस आ सके।

ऐसे में आपको हम कुछ तरीके बताएंगे जिससे ट्राई करके आप घर पर कंडीशनर बना सकती हैं। इसमें जो भी इंग्रीडिएंट्स इस्तेमाल होगे वो बहुत आसानी से आपको मिल जाएंगे। इसके बाद आपको अपने बालों के टूटने और ड्राई होने की परेशानी कभी नहीं होगी।

ऑलिव ऑयल और एलोवेरा

Hair conditioner

एलोवेरा स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है। इसके साथ ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से आपके बाल और अच्छे से कंडीशनिंग हो जाएंगे।

सामग्री

  • एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
  • ऑलिव ऑयल- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले एक बाउल लें।
  • इसमें एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल (ऑलिव ऑयल के फायदे) को मिक्स करें।
  • अब इसे गीले बालों में जड़ों से लगाना शुरू करें।
  • इसके बाद तौलिया को थोड़ा गर्म कर लें और अपने बालों में 30 मिनट के लिए लपेट लें।
  • फिर शैम्पू लगाकर बालों को साफ कर लें।

टिप्स: इस कंडीशनर को आप हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें।

एवोकाडो और केला कंडीशनर

Homemade hair conditioner

बालों को शाइनी बनाने के लिए अक्सर हम घर पर केले का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हो गए हैं तो इसके लिए आप एवोकाडो में मिक्स करके केले का इस्तेमाल करें आपके बाल अच्छे से कंडीशन और हेल्दी हो जाएंगे।

सामग्री

  • एवोकाडो- 1
  • केला- 1
  • ऑलिव ऑयल- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसके लिए एक पका हुआ एवोकाडो लें।
  • इसे एक कटोरी में डाले और अच्छे से मैश करें।
  • अब इसमें केला डालें और इसे भी मैश करें।
  • इसके बाद इन दोनों चीजों को मिक्स करें।
  • फिर इसमें ऑलिव ऑयल डालें और पूरे मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद इसका इस्तेमाल गीले बालों में करें और 20-25 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अब शैम्पू लगाकर बालों को साफ कर लें।
  • आपके ड्राई बालों की समस्या दूर हो जाएगी।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • इन तरीको को कभी भी ऑयली बालों में इस्तेमाल न करें।
  • ड्राई बालों में इसे न लगाएं हमेशा गीले बालों में इसे लगाएं।
  • इन कंडीशनर को ज्यादा समय तक स्टोर करके न रखें।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व टेस्ट जरूर कर लें। सबके बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ड्राई हेयर की केयर कैसे करें?

    घरेलू नुस्खों को ट्राई करें और बालों की केयर करें।
  • ड्राई हेयर होने का कारण क्या होता है?

    स्कैप्ल के ड्राई और प्रदूषण की वजह से बाल ड्राई होते हैं।