Juhi Parmar Beauty Tips: होंठों की चमक के लिए ट्राई करें ये होममेड टिप्स

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने हाल ही में पिंक लिप्स के लिए आसान तरीके इंस्टाग्राम पर शेयर किए। अगर आपको भी अपने होंठों को हेल्दी रखना है तो इन तरीकों को एक बार जरूर ट्राई करें।

Benefits of pink lips

मौसम कोई भी हो स्किन की देखभाल नियमित रूप से करनी पड़ती है, वरना वो डल होने लगती है। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस जूही परमार अपने इंस्टाग्राम पर समय-समय पर घरेलू नुस्खे शेयर करती रहती हैं। ऐसे नुस्खे जिन्हें वह खुद पर भी ट्राई करती हैं और इंस्टाग्राम के जरिए उनकी जानकारी अपने फैंस तक भी पहुंचाती हैं।

इस बार उन्होंने अपने वीडियो में होंठों को गुलाबी बनाए रखने के होममेड टिप्स शेयर किए। इन टिप्स को आप भी घर पर रहकर ट्राई कर सकती हैं।

होममेड लिप स्क्रब

सामग्री

  • चुकंदर- आधा कटा हुआ
  • चीनी-1 टेबल स्पून
  • बादाम का तेल-2 टेबल स्पून

बनाने का तरीका

Homemade lips srub benefits

  • इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको एक चुकंदर को आधा काटना है।
  • फिर एक कटोरी में बादाम का तेल (बादाम तेल के फायदे) और चीनी को मिक्स करें।
  • इसके बाद चुकंदर को उसमें डालें और अपने लिप्स पर अप्लाई करें।
  • इसे आपको 2 मिनट के लिए अप्लाई करना है।

लिप स्क्रब लगाने के फायेद

Benefits of having pink lips

लिप स्क्रब को आप किसी भी समय लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपके लिप की डेड स्किन हट जाएगी और होंठों की गुलाबी रंगत वापस आ जाएगी। इतना ही नहीं ऐसा करने के आपके होंठ काफी सॉफ्ट भी हो जाएंगे। इसके बाद आपको किसी भी लिप बाम की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: जूही परमार की तरह घर में बनाएं होममेड क्रीम, स्किन हो जाएगी टाइट और ब्राइट

लिप स्क्रब लगाने के फायदे

  • चुकंदर में सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस और कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
  • बादाम के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और इम्यूनिटी- बूस्टिंग सहित कई सारे गुण पाए जाते हैं। इसे आपको लगाने से डेड स्किन हट जाती है।
  • चीनी टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करती है। इसलिए इसका इस्तेमाल स्क्रब के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है।
View this post on Instagram

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

इस तरह करें अपने होंठों की केयर

  • जब भी आप लिपिस्टिक चुनें तो वो एसपीएफ 20 युक्त होनी चाहिए। इससे आपके होंठ(होंठों को मुलायम रखने का तरीका) कभी काले नहीं होंगे।
  • होंठों की डेड स्किन को हटाने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें।
  • दिन में कम से कम 10 से 12 गिलास पानी का सेवन जरूर करें। इससे आपके होंठ हाइड्रेटेड रहेंगे।
  • अगर आपके होंठ सूख रहे हैं तो उन्हें कभी भी दांतों से ना खाएं। इससे होंठ ज्यादा फटने लगते हैं साथ ही वहां पर जख्म भी हो जाता है।

आप भी बताए गए इन तरीकों को अपने होंठों के लिए अप्लाई कर सकती हैं यह स्क्रब पूरी तरह से नेचुरल चीजों से घर पर तैयार किया गया है और इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Story Source: Juhi Parmar/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP