चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में काली-घनी और शेप में बनी आईब्रोज का भी बहुत योगदान रहता है। मगर कई महिलाओं की आईब्रोज चोट लगने के कारण या फिर गलत तरह से थ्रेडिंग होने के कारण खराब हो जाती हैं। ऐसे में आईब्रोज में कट का निशान या फिर खालीपन सा नजर आने लगता है, क्योंकि उतने स्थान पर बालों की ग्रोथ रुक जाती है।
इससे न केवल आईब्रोज का शेप बिगड़ जाता है बल्कि आईब्रोज खराब भी नजर आने लग जाती हैं। वैसे आईब्रोज कट को फिल करने के लिए आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स की मदद ले सकते हैं। मगर यदि आप बिना पैसा खर्च किए नेचुरल तरीके से अपनी आईब्रोज के बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहती हैं, तो आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसी ही आसान होम रेमेडीज बताने जा रहे हैं, जो आपकी आईब्रोज के बालों को री-ग्रो करने के साथ ही उसे घना भी बनाएंगी।
1. एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल त्वचा और बालों दोनों के लिए ही लाभदायक है। खासतौर पर एलोवेरा जैल बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में सहायक होता है। इसमें मौजूद एलोनिन नाम का तत्व बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा होता है। इसलिए आप एलोवेरा को बालों में भी लगा सकती हैं और आईब्रोज के बालों की री-ग्रोथ के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती को तोड़ कर फ्रेश जैल निकाल लें।
- इस जैल को आईब्रोज पर लगाएं और मसाज करें।
- 30 मिनट तक इसे आईब्रोज पर लगा रहने दें।
- फिर आप चेहरे को पानी से वॉश कर सकती है।
- नियमित रूप से अगर आप आईब्रोज पर एलोवेरा जैल की मसाज करती हैं तो आपको फायदा जरूर मिलेगा।

2. प्याज का रस
बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए प्याज का रस भी बहुत अच्छा माना गया है। अब तो बाजार में आपको प्याज का तेल भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। मगर आप घर पर ही प्याज का रस तैयार करके आईब्रोज के खोए हुए बालों को वापिस री-ग्रो कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले प्याज को कद्दूकस कर लें।
- अब इसके पल्प को छन्नी से छान कर प्याज का रस बना लें।
- अब इस रस में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें।
- नींबू का रस प्याज के रस में डालने से उसकी तेज महक को कम किया जा सकता है।
- इसके बाद इस मिश्रण को आप आईब्रोज पर लगा लें।
- आप 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक प्याज के रस को आईब्रोज पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ कर लें।
- यदि आप इस घरेलू नुस्खे को नियमित रूप से अपनाती हैं तो आपको फायदा जरूर मिलेगा।

3. टी-ट्री ऑयल
टी-ट्री ऑयल स्किन और बालों दोनों की ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। टी-ट्री ऑयल त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत को रिमूव करता है। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। इस तेल का इस्तेमाल कभी भी डायरेकट स्किन या बालों पर न करें। आप केरियर ऑयल के रूप में टी-ट्री ऑयल में नारियल, बादाम, तिल या फिर ऑलिव ऑयल को मिक्स कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:बालों की चमक और ग्रोथ बढ़ाने के लिए लगाएं Mamaearth Onion Hair Oil
कैसे करें इस्तेमाल
- आपको एक बाउल में टी-ट्री ऑयल की 5 बूंदे लेनी हैं।
- इस में आप 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल मिक्स कर लें।
- आप चाहें तो ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल या फिर तिल का तेल भी मिक्स कर सकती हैं।
- अब इस मिश्रण से आईब्रोज की मालिश करें और रात भर के लिए तेल को आईब्रोज में लगा रहने दें।
- नियमित रूप से अगर आप ऐसा करती हैं तो थोड़े दिनों में आईब्रोज में जिस स्थान पर बाल नहीं हैं, वहां बालों की ग्रोथ होने लग जाएगी।
अगर आपकी आईब्रोज के बाल भी बीच से उड़ गए हैं और आप उन्हें वापिस री-ग्रो करना चाहती हैं तो आपको ऊपर बताए गए आसान घरेलू नुस्खों को एक बार आजमा कर जरूर देखना चाहिए।
यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों