हर महिला का सपना होता है कि उसके बाल लंबे, घने, मुलायम हो साथ ही, इनकी चमक भी बनी रहे। लेकिन, आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में बालों की सही तरह से केयर करने का समय नहीं मिल पाता। जिसकी वजह से बालों की चमक गायब हो जाती है। वहीं बालों की चमक बनी रहे इसके लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए होम रेमेडीज को ट्राई कर सकती हैं और ये होम रेमेडीज हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताई है। इन होम रेमेडीज की मदद से ये बालों में चमक आ सकती हैं।
जैतून का तेल का करें इस्तेमाल
जैतून के तेल में कई सारे गुण पाए जाते हैं और ये सभी गुण बालों को हाइड्रेट साथ ही डीप-कंडीशनर करने का काम करते हैं। इसी के साथ जैतून का तेल का इस्तेमाल करना बालों की समस्या भी कम होती है और बालों में चमक भी आती है।
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में जैतून का तेल लें
- इसके बाद इसे हल्का गर्म करें
- इसके बाद आप इस स्कैल्प पर अप्लाई करें
- 10 मिनट तक मसाज करें
- इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
- इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।
एलोवेरा जेल करें अप्लाई
एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरस और एंटीसेप्टिक गुण होते है और इन्हें आप ये सभी गुण बालों के लिए फायदेमंद हैं साथ ही ये ये सभी गुण बालों की चमक बढ़ाने का भी काम करते है। एलोवेरा जेल को शहद के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस तरह करें अप्लाई
- एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और इसमें शहद मिलाएं।
- इसके बाद इसे बालों को अप्लाई करें।
- 20 मिनट के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।
- इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।
नोट : इन उपायों को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट कर जिसकी वजह से बालों को किसी तरह का नुकसान न हो
इन बातों का रखें ध्यान
- हफ्ते में 2 दिन बालों को अच्छी तरह से ऑयलिंग करें।
- बालों को सही शैम्पू और कंडीशनर से वॉश करें।
- हफ्ते में 2 दिन नेचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों