herzindagi
image

लगातार पतले होते जा रहे हैं आपके बाल, तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो ऐसा होने के कई सारे कारण हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने से ये समस्या कम हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-06-13, 13:20 IST

आजकल के समय में बालों का पतला होना एक आम समस्या बन गई है और ऐसा धूल-मिट्टी, प्रदूषण, पोषण की कमी समेत कई सारी वजहों से होता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स और रूटीन फॉलो करती है, लेकिन कई बार परिणाम आपकी इच्छा अनुसार नहीं आता है और बाल लगातार पतले होते जाते हैं। अगर ये समस्या आपके साथ भी हैं, तो आप ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट द्वारा बताए गए कुछ आसन घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो बालों के झड़ने की समस्या को कम करने और उन्हें घना बनाने के कारगर साबित हो सकते हैं।

मेथी के बीज

मेथी के बीज में कई सारे विटामिन्स होते हैं। साथ ही, इमने पौटेशियम फॉलिक एसिड, आयरन, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं। ये सभी गुण बालों के टूटने और झड़ने की समस्या को कम करते हैं इन्हें जड़ो से मजबूत बनाने का का काम भी करते हैं।

methi ke beej

इसे भी पढ़ें- बालों में हर समय रहता है चिपचिपापन तो ये Gharelu Nuskhe करें ट्राई

इस तरह करें इस्तेमाल

  • मेथी के बीज रातभर को एक कटोरी में भिगो लें।
  • सुबह इसे पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें।
  • लगभग 15 मिनट के बाद बालों को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

प्याज का रस

प्याज का रस बालों के लिए फायदेमंद है और इसमें मौजूद सल्फर और फ्लेवोनोइड्स बालों को पोषण देने का काम करते हैं और नए बालों को उगाने में भी मदद करते हैं। वहीं, इसमें मौजूद लॉरिक एसिड बालों की ग्रोथ को अच्छी करने में मदद करता हैं और डैमेज हुए बालों को भी रिपेयर करने का काम भी करता है।

hair growth

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक प्याज को पीसकर इसका रस निकाल लें।
  • इस रस को स्कैल्प पर अप्लाई करें।
  • 20 मिनट के बाद बालों को साफ पानी से धोएं।
  • इसके बाद शैम्पू की मदद से इसे धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

नोट- किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही, एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • बालों को ज्यादा धोने से बचें।
  • बालों को धोने से पहले ऑयलिंग करें।
  • नेचुरल चीजों से बना हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
  • हीटिंग टूल्स का कम इस्तेमाल करें।

इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे को अपनाकर बालों के झड़ने और टूटने की समस्या को कम हो सकती हैं। साथ ही, आपके बाल घने और लम्बे भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Paan For Hair: पान के 5 पत्‍तों को पीस कर बालों में लगाने से क्‍या होता है ? 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।