बाल बहुत ही नाजुक होते हैं और इसलिए उनकी देखभाल उसी तरह से की जानी चाहिए। ऐसा न करने से बालों को नुकसान होने लगता है और बाल डैमेज होकर आसानी से टूट जाते हैं। बालों के टूटने और झड़ने के मुख्य कारण केमिकल लोशन और बालों की कलरिंग, ब्लीचिंग, स्ट्रेटनिंग और वेविंग के लिए सीधे हीट एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल करना है। बाल अपनी शाइन खोकर कमजोर, डल और ड्राई हो जाते हैं और आसानी से टूटने लगते हैं। कई बार डैमेज ड्रायर्स, वायर ब्रश, रबर बैंड आदि के अधिक इस्तेमाल के कारण होता है। डैमेज के कारण होने वाली ड्राईनेस बालों की बनावट, दोमुंहे, बालों का टूटना आदि नुकसान का कारण बन सकता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप कमजोर और टूटते बालों का इलाज कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: तेल लगाने से बाल हो जाएंगे लंबे और घने, मिलते हैं ऐसे ही 5 फायदे
डैमेज बालों का ट्रीटमेंट स्लो किया जाना चाहिए। इसके लिए ब्रश का इस्तेमाल बंद कर दें और एक बड़े दांतों वाले कंघे का इस्तेमाल करें जिसके किनारे स्मूथ हो। गीले बालों में ऐसा सबसे ज्यादा होता है। बालों को खींचने से बचें। कुछ समय के लिए बालों में केमिकल लोशन और हीट एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल न करें। हफ्ते में दो बार शुद्ध नारियल तेल गर्म करें और बालों पर लगाएं। फिर गर्म पानी में एक तौलिया डुबोएं, पानी को निचोड़ें और सिर के चारों ओर गर्म तौलिये को लपेट लें। इसे 5 मिनट तक रखें। 3 या 4 बार गर्म तौलिया लपेटें। यह बालों और स्कैल्प में ऑयल को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करता है।
तेल लगाते हुए तेज मसाज और रगड़ने से बचें। केवल उंगली की टिप का इस्तेमाल करके धीरे से स्कैल्प की मसाज करें। मसाज को हमेशा सर्कुलर मोशन में ही करना चाहिए। यह फोलिकल्स में ब्लड सर्कुलेशन को प्रोत्साहित करने में मदद करता है। तेल को रात भर लगा रहने दें और अगले दिन बालों को धो लें। इसके लिए हल्के हर्बल शैम्पू का प्रयोग करें और बालों को ठंडे या गुनगुने पानी से धोएं। शैम्पू के बाद, सिर के चारों ओर एक तौलिया लपेटें और इससे एक्स्ट्रा पानी को अवशोषित होने दें। बड़े दांतों वाले कंघे की मदद से टंगल्स को हटाएं, सिरे से शुरू होकर ऊपर की ओर कंघा करें। बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
इसे जरूर पढ़ें: इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी
बालों की देखभाल के लिए अपनी डेली डाइट पर ध्यान देना जरूरी होता है। इसमें पर्याप्त प्रोटीन, जैसे स्प्राउट्स, सोयाबीन, दही, पनीर, अंडे, मछली, और चिकन, साथ ही ताजे फल, कच्चे सलाद और पत्तेदार हरी सब्जियां होनी चाहिए। विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट लेने के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के इन टिप्स को अपनाकर आप भी डैमेज बालों में नई जान ला सकती हैं। बालों से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।