धूप से झुलसी त्वचा के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, जानें फायदे

धूप के कारण त्वचा झुलसने लगती है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा डल और बेजान लगती है।

home remedies for sunburn

तेज धूप और गर्मी के कारण त्वचा पर दाग-धब्बे पड़ने लगते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरत डल हो जाती है। यह समस्या अक्सर गर्मियों में हर किसी को हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सूरज की तेज किरणें स्किन को जला देती है। ऐसे में सनबर्न को रिमूव करना आसान नहीं होता है। ऐसे में घर में मौजूद छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों को बताएंगे, जिसे ट्राई करके आपकी सनबर्न की समस्या कम हो जाएगी।

चंदन पाउडर का करें इस्तेमाल (Chandan Powder For Sunburn)

Chandan Powder For Sunburn

अगर आपकी स्किन झुलस गई हैं, तो इसके लिए आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी। साथ ही, त्वचा को हाइड्रेट रखेगा। इसके लिए आप घर पर इसका फेस पैक बना सकती हैं।

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर लेना है।
  • इसमें 1 चम्मच गुलाब जल डालना है।
  • फिर इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इसके बाद इसका एक पेस्ट तैयार करें।
  • फिर इसे जिस जगह पर सनबर्न ज्यादा है वहां पर लगाएं।
  • इसके बाद इसे सूखने दें।
  • जब यह अच्छे से सूख जाए, तो इसे पानी से साफ कर लें।
  • इसे रोजाना एक समय अपने चेहरे पर जरूर लगाएं, ताकि त्वचा को ठंडक मिले।

खीरे की आइस क्यूब का करें इस्तेमाल

Ice cubes for sunburn

अगर आपकी स्किन ज्यादा ही झुलस गई है, तो इसे सही करने के लिए आप खीरे की आइस क्यूब को घर पर बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इसे बनाना आसान है।

  • इसके लिए पहले आपको खीरे को धोकर इसे कद्दूकस करना है।
  • अब इसका रस निकालकर आइस ट्रे में रखना है।
  • फिर इसे फ्रिज में जमाने के लिए रखना है।
  • अब इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं। इसे डायरेक्ट अपनी स्किन पर न लगाएं। बल्कि एक कपड़े में लेकर इसे चेहरे पर लगाएं।
  • इसे करीब 15 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद टॉवल से चेहरे को साफ कर लें।
  • इससे भी सनबर्न पर राहत मिलेगी।
  • आप इसे रोजाना स्किन पर लगा सकती हैं। इससे सनबर्न की समस्या कम हो जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे ज्यादा हो गए हैं, तो इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • स्किन पर बर्फ को डायरेक्ट स्किन पर न लगाएं। इससे स्किन जल सकती है।
  • अगर कोई नए प्रोडक्ट को स्किन पर लगा रही हैं, तो पैच टेस्ट जरूर करें।
  • स्किन प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ जाए तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: दाग-धब्बों के निशान को कम करने के लिए काम आएगी यह एक चीज, जानें कैसे?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP