herzindagi
Homemade hair care tips

Hair Growth Tips in Hindi: गर्मियों में बाल बढ़ाने के आसान घरेलू उपाय

बढ़ती गर्मी बालों को नुकसान पहुंचा सकती है, जिसके कारण बालों के झड़ने की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में बताए गए यह टिप्स आपके बेहद काम आने वाले हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-20, 16:07 IST

गर्मियों का मौसम स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों की भी शामत लेकर आता है। इस मौसम में धूप की तपिश के कारण बालों की नमी खत्म हो जाती है। जिसके कारण बालों का टूटना शुरू हो जाता है। ऐसे में बालों को झड़ने से रोकने के लिए और उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए आपको यह घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करने चाहिए। इससे आपकी बालों की खूबसूरती वापस आ जाएगी।

बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय (Hair Growth Remedies in Hindi)

आंवला रस

Amla for hair growth

हर महिला आंवला को खाने में इस्तेमाल करती हैं लेकिन इसको आप बालों के ट्रीटमेंट के लिए भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें विटामिन, मिनरल्स गुण होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। यही वजह है की हेयर केयर रूटीन में आंवला को शामिल कर सकती हैं।

सामग्री

दो ताजा आंवला

आंवला रस लगाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको आंवला रस लेना होगा।
  • इसके बाद इसे अपनी स्कैल्प पर लगाएं।
  • इससे बालों में लगाने के बाद 5 से 10 मिनट तक अच्छे से मसाज करें।
  • अब इसे 30 से 45 मिनट के लिए बालों में लगे रहने दें।
  • इसके बाद बालों को शैम्पू के साथ धो लें।
  • आप इसे घर हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में इन टिप्‍स से करें बालों की देखभाल, नहीं झड़ेंगे बाल

प्याज का रस

Onion for hair growth

प्याज का रस बालों के लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है। इसमें पाए जाने वाला सल्फर बालों का झड़ना से रोकता है, साथ ही बालों की ग्रोथ और टैक्चर को भी बरकरार रखता है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं इसे अपने बालों के लिए लगाती हैं।

सामग्री

एक बड़ी प्याज

प्याज के रस को लगाने का तरीका

  • सबसे पहले एक प्याज लें और उसे पीस लें।
  • इसके बाद प्याज के रस को एक कटोरी में निकाल लें।
  • अभी आपको इस रस को अपने बालों के स्कैल्प पर लगाना है।
  • इसके बाद स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें और 20 मिनट के लिए लगे रहने दें।
  • अब इसे शैंपू लगाकर धो लें।
  • आप इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Summer Hair Problems: गर्मियों में बालों की इन 5 समस्याओं का इलाज शहनाज हुसैन से जानें

मेथी का पानी

Hair growth

मेथी का पानी कई पोषक तत्वों जैसे- विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होता है। ये ना सिर्फ आपके बालों को टूटने (बालों को झड़ने से बचाने का उपाय) से रोकता है, बल्कि उन्हें लंबे और चमकदार भी बनाता है। गर्मी के मौसम में आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।

सामग्री

एक चम्मच मेथी दाना

मेथी पानी लगाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको मेथी दाने को रातभर भिगोना है।
  • इसके बाद उस पानी को अपने बालों में तेल की तरह से अप्लाई करें।
  • इसे करीब 30 से 40 मिनट बालों में लगाए रखें।
  • अब शैम्पू लगाकर बालों को ठंडे पानी से धो लें।
  • आप इसे हफ्ते में एक बार अपने बालों में अप्लाई कर सकती हैं।

आप भी इन टिप्‍स की मदद से अपने बालों को लंबा कर सकती हैं। अगर आपको भी बालों से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरी के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।