गर्मियों में इन टिप्‍स से करें बालों की देखभाल, नहीं झड़ेंगे बाल

क्‍या गर्मियों में झड़ते बालों की समस्‍या आपको भी परेशान करती है? तो एक्‍सपर्ट के बताए 9 आयुर्वेदिक नुस्‍खों में से अपनी पसंद का नुस्‍खा आजमाएं।  

summer ayurvedic hair care

गर्मियों के दौरान बालों की देखभाल बेहद जरूरी है क्योंकि गर्म मौसम में अधिक पसीना आता है और ऑयली स्कैल्प डैंड्रफ, खुजली और बालों के झड़ने का कारण बन सकता है। साथ ही गर्मी को मात देने के लिए इस मौसम के दौरान कोल्ड ड्रिंक्स और शुगरी फूड्स का सेवन बढ़ जाता है जिससे बाल और ज्‍यादा झड़ने लगते हैं।

लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि यहां कुछ आयुर्वेदिक हेयर-केयर टिप्स दिए गए हैं जो आपको गर्मियों में बालों के झड़ने की समस्‍या से बचा सकते हैं। इन टिप्‍स की जानकारी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर दीक्षा भावसार ने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से फैन्‍स के साथ शेयर की है।

1. कूलिंग हेयर ऑयल

आयुर्वेद के अनुसार बालों में तेल लगाना प्राचीन और महत्‍वपूर्ण हेयर केयर रुटीन में से एक है। आप गुड़हल, आंवला, करी पत्ते, नारियल, ब्राह्मी आदि ठंडी जड़ी-बूटियों से बने हेयर ऑयल का इस्‍तेमाल करें।

सामग्री

  • नारियल का तेल- 2 कप
  • तिल का तेल- 1/2 कप
  • कैस्‍टर ऑयल- 1/2 कप
  • करी पत्ते- मुट्ठी भर
  • नीम के पत्ते- 10
  • आंवला- 5 (या 5 बड़े चम्मच आंवला पाउडर)
  • मेथी के बीज- 1 बड़ा चम्मच
  • गुड़हल के फूल- 3-4
  • गुड़हल के पत्ते- मुट्ठी भर
  • ब्राह्मी पाउडर- 3 बड़े चम्मच

विधि

  • सभी चीजों को मिलाएं और मिश्रण को गाढ़ा होने तक उबालें।
  • आंच बंद कर दें।
  • इसे थोड़ा ठंडा होने दें।
  • फिर इसे छानकर एक कांच के कंटेनर में डालकर रखें।
  • बालों को पोषण देने के लिए हफ्ते में एक या दो बार तेल लगाएं।
  • रात को मालिश करें और अगली सुबह बालों को धोएं या बाल धोने से 2 घंटे पहले अपने बालों में तेल लगाएं।

2. रोजाना आंवला खाएं

amla for hair care

अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं तो आधा चम्मच आंवला पाउडर का सेवन करें। बालों को हेल्‍दी बनाए रखने के लिए आंवला को कैंडी या शरबत के रूप में भी ले सकती हैं।

नियमित रूप से आंवला का सेवन करने से बालों की अधिकांश समस्याओं से राहत मिलती है। आंवला बालों के लिए बेस्‍ट टॉनिक है। यह बालों की असमय सफेदी और ड्रैंडफ को रोकता है, बालों के रोम को मजबूत करता है और स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ में सुधार होता है।

इसके अलावा, आंवला को ब्राह्मी, भृंगराज और करी पत्ते के साथ मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना और सफेद होना बंद हो जाता है।

3. एलोवेरा जेल

बाल धोने से 30 मिनट पहले बालों में एलोवेरा जेल लगाएं। यह आपके बालों को प्राकृतिक रूप से सॉफ्ट बनाने में मदद करता है और झड़ते बालों का इलाज करता है। जी हां, एलोवेरा बालों और स्कैल्प को गहराई से साफ करता है। इसमें कोई भी हानिकारक केमिकल नहीं होता है, इसलिए ये बालों को पोषक तत्व देकर उन्हें मजबूत बनाता है।

4. गुड़हल की चाय

Hibiscus Tea for hair care

प्रकृति से ठंडी होने के कारण इस चाय को रोजाना पिएं और अपने बालों को पोषण दें। गुड़हल की चाय एक अद्भुत ड्रिंक है जो आपको बहुत सारे लाभ देती है। यह बालों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है क्‍योंकि यह बालों के झड़ने और सफेद बालों को रोकने में बेस्‍ट रिजल्‍ट देती है। गुड़हल के ताजे फूल से आप अपने घर पर ही गुड़हल की चाय बना सकती हैं।

गुड़हल चाय की रेसिपी

  • 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच सूखे गुड़हल के फूल डालें।
  • इसे छान लें और इसका सेवन करें।

5. चावल का पानी

चावल के पानी को बालों में 20 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से बाल धो लें। चावल के पानी में इनोसिटोल और कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्‍व होते हैं, जो रूखे और बेजान बालों को ठीक करते हैं। इसके अलावा, चावल के पानी में एमिनो एसिड भी होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करके उन्हें घना और शाइनी बनाता है।

6. नेचुरल हेयर-मास्क

hair pack for hair fall

छाछ, आंवला, गुड़हल, नीम, एलोवेरा आदि जड़ी-बूटियों से बना हेयर-मास्क हफ्ते में एक बार लगाएं।

7. योग और प्राणायाम

अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, शीतली, शितकरी जैसे प्राणायाम शरीर से अतिरिक्त पित्त को कम करने में मदद करते हैं जो सफेद बालों को कम करते हैं। इसके अलावा, यह आपके दोषों को भी संतुलित रखते हैं और गर्मियों के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीने की इच्छा को कम करते हैं।

8. नस्य

नस्य को अपने नाइट रुटीन में शामिल करें। रात को सोते समय दोनों नथुनों में 2 बूंद गाय का घी डालें।

इसे जरूर पढ़ें:लंबे बालों की चाह है तो ये नेचुरल तरीके अपनाएं, कुछ दिनों में दिखेगा असर

9. पद-अभ्यंग

Pad abhyanga for hair care

रात को सोते समय गाय के घी या नारियल के तेल से पैरों के तलुओं की मसाज करें।

सावधानी

  • हेयर स्प्रे और अन्य केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स के इस्‍तेमाल से बचें
  • बाल धोने के लिए गर्म पानी का इस्‍तेमाल न करें।
  • जंक फूड (तला हुआ, अधिक मसालेदार, खट्टा खाना) का अधिक सेवन न करें।

आप भी इन टिप्‍स की मदद से झड़ते बालों की समस्‍या को कम कर सकती हैं। अगर आपको भी बालों से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock & Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP