सर्दियों के मौसम में त्वचा से जुडी दिक्क्तें होना आम बात है। ठंडी हवाओं और तापमान बढ़ने की वजह से नमी बढ़ने लगती है। ऐसे में त्वचा शुष्क होने लगती है। वैसे तो चेहरे, शरीर, पैरों से लेकर हाथ तक सभी जगह की स्किन फटने लगती है। आप चाहे कितना भी तेल या मॉइश्चराइजर लगा लें। बावजूद इसके स्किन की ड्राइनेस कम नहीं होती है। सबसे ज्यादा सर्दियों के मौसम में हाथों की स्किन सूखने लगती है, क्यूंकि हम ठंड के मौसम में ठंडे और गर्म पानी में हाथ डालते रहते हैं। जिसके जल्दी स्किन डैमेज होने लगती है। कुछ लोगों की तो सर्दियों में हाथों की स्किन शुष्क होने के साथ सूजने भी लगती है।
जिसके चलते हमें इस मौसम में स्किन की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। अक्सर हम ड्राईनेस को दूर करने के लिए बाजार में आने वाली क्रीम और मॉइस्चराइजर की मदद लेते हैं, लेकिन उनका असर भी कुछ देर रहता है। यदि आपके भी हाथों की त्वचा सर्दियों के मौसम में ड्राई होने लगती है, तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने हाथों की एकदम सॉफ्ट बना सकती हैं। आइए जाने लेते हैं।
नारियल तेल से मालिश
नारियल तेल बालों के साथ हाथों की स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को सर्द हवाओं से प्रोटेक्ट करते हैं। इस तेल में पाए जाने वाले प्राकृतिक मॉइश्चराइजिंग गुण स्किन को गहराई से पोषण देकर डाई होने से बचाते हैं। ऐसे में यदि आपको हाथों के ड्राईनेस की समस्या है, तो आप उसके लिए रोजाना रात में नारियल तेल से अच्छी तरह मालिश करें।
ये भी पढ़ें: विंटर में स्किन की केयर के लिए बनाएं ये 3 नाइट सीरम
शहद, दूध और मलाई का पैक
शहद, दूध और मलाई तीनों ही चीजें स्किन के लिए फायदेमंद होती हैं। ऐसे में आप इनको मिलाकर पैक तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक बर्तन में दूध, शहद और मलाई लेकर उसको अच्छी तरह मिक्स कर लेना है। अब इस मिश्रण को आप रात में सोने से कुछ देर पहले अपने हाथों पर लगाकर मसाज करें। अब इसको कुछ देर सूखने दें। आप चाहे तो इसे सूख जाने के बाद रात में ही गुनगुने पानी से धो लें या फिर सुबह उठकर साफ करें। इस पैक से आपके हाथों की रंगत वापिस आने के साथ हाथ भी सॉफ्ट रहेंगे।
ग्लव्स पहनें
यदि आपके हाथों की स्किन फट जाती है, तो आप उसके लिए हाथ धोकर किसी क्रीम या मॉइस्चराइजर से मालिश करें। उसके बाद आप हाथों में ग्लव्स पहन लें। सुबह उठकर आप देखेंगे आपकी स्किन एकदम मुलायम नजर आएगी।
ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू
हाथों की स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए आप ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू का मिश्रण बनाकर एक कांच की डिब्बी में रख लें। इसको आप रोज रात को सोने से पहले हाथों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपके हाथों की त्वचा साफ और सॉफ्ट होने लगेगी।
ये भी पढ़ें: Skin Care: स्किन को करना है बूस्ट तो फॉलो करें ये टिप्स
आप इन घरेलू नुस्खों को अपने हाथों की स्किन को मुलायम बनाने के लिए ट्राई कर सकती हैं। ध्यान रहे हर किसी की स्किन अलग होती है। ऐसे में इनमें से कुछ भी चीज यदि आपकी स्किन को इफेक्ट करती हो तो आप उसे स्किप भी कर सकती हैं।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों