हमारी स्किन को अक्सर ठंड के मौसम की मार झेलनी पड़ती है। ठंडी हवाएं स्किन की नमी छीन लेती हैं और ऐसे में रूखेपन से लेकर स्किन के बेजान होने की शिकायत हो सकती है। हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने या फिर मार्केट में मिलने वाले फैन्सी स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर पैसा बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। आप खुद घर पर ही अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं। मसलन, आप नेचुरल आइटम्स की मदद से घर पर नाइट सीरम बना सकती हैं और रातभर अपनी स्किन को हील होने का मौका दे सकती हैं।
ये नाइट सीरम आपकी स्किन की नमी को बनाए रखने के साथ-साथ स्किन को रिपेयर करने में भी मददगार साबित होते हैं। जिसकी वजह से आपकी स्किन हमेशा सॉफ्ट, स्मूथ व ग्लोइंग बनती है। साथ ही साथ, इन नाइट सीरम को घरेलू आइटम्स की मदद से तैयार किया जाता है, इसलिए यह बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ स्किन के लिए एकदम सुरक्षित होते हैं। इनमें किसी तरह के नुकसानदायक केमिकल को शामिल नहीं किया जाता है और इसलिए आप बेफ्रिक होकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको विंटर में स्किन केयर के लिए कुछ नाइट सीरम बनाने के तरीकों के बारे में बता रही हैं-
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी स्किन को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाती है। वहीं, ग्लिसरीन एक ह्यूमेक्टेंट है, जो ठंड के मौसम में भी स्किन की नमी को बनाए रखता है। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है।
आवश्यक सामग्री-
सीरम बनाने का तरीका-
इसे भी पढ़ें: विंटर में बॉडी लोशन बनाते समय इन इंग्रीडिएंट्स को ना करें इस्तेमाल
एवोकाडो तेल विटामिन ए, डी और ई से भरपूर है और इसलिए यह ठंड में रूखी स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है। वहीं, शहद भी आपकी स्किन हाइड्रेट करता है। इस सीरम का इस्तेमाल करने से आपको ठंड में रूखी व बेजान स्किन की शिकायत नहीं होती है।
आवश्यक सामग्री-
सीरम बनाने का तरीका-
इसे भी पढ़ें: विंटर स्कैल्प केयर से जुड़ी ये मिसटेक्स पहुंचा सकती हैं आपको बेहद नुकसान
ठंड के मौसम में अपनी स्किन की केयर करने के लिए आप शिया बटर और रोजहिप ऑयल की मदद से सीरम बनाएं। जहां शिया बटर सर्दियों में रूखी स्किन की नमी बनाए रखता है। वहीं, रोज़हिप ऑयल कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते हुए त्वचा की रंगत को निखारता है। इसी तरह, कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल सेंसेटिव स्किन को शांत करता है।
आवश्यक सामग्री-
सीरम बनाने का तरीका-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।