बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं हिमांशी खुराना, देखें तस्वीरें

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेट बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। आप उनकी इन तस्वीरों से इसका अंदाजा लगा सकती हैं।

best no makeup looks of himanshi khurana

हाल ही में बिग बॉस 13 में नजर आई हिमांशी खुराना असिम रियाज के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहीं। जब वह शो में आईं, तब असिम ने उन्हें प्रपोज किया लेकिन हिमांशी ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि बाहर कोई उनका इंतजार कर रहा है। लेकिन शो से बाहर हो जाने पर उन्होंने अपने रिलेशन को ब्रेक किया और फिर शो में दोबारा लौटकर उन्होंने असिम के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया। इतना ही नहीं, शो खत्म हो जाने के बाद भी उनके बीच का रिश्ता अभी तक ऐसे ही है। उन दोनों ने ही आधिकारिक तौर पर कहा कि वह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, शो के बाद उन्होंने साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी किया। वैसे हिमांशी इतनी खूबसूरत है कि कोई भी उन्हें पसंद करेगा। बहुत से लोगों का यह भी मानना होता है कि कलाकार परदे पर खूबसूरत इसलिए नजर आते हैं, क्योंकि वह हाई क्वालिटी मेकअप अप्लाई करते हैं, जबकि हिमांशी नेचुरली भी काफी खूबसूरत हैं। अक्सर हिमांशी बिना मेकअप के भी अपनी फोटोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनकी नेचुरल ब्यूटी साफतौर पर नजर आती है। तो चलिए आज हम आपको हिमांशी के कुछ बिना मेकअप के लुक्स दिखा रहे हैं-

फर्स्ट लुक

इस लुक में हिमांशी खुराना ने नाइट गाउन पहना है, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि शायद यह हिमांशी की दिन के शुरूआत की सबसे पहली क्लिक की गई तस्वीर है। इस फोटो में हिमांशी ने ब्लैक कलर का गाउन पहना है और साथ में बालों को पीछे की ओर रखा है, जिसमें वह बेहद ही क्यूट लग रही हैं। इस तस्वीर में हिमांशी ने बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया है, फिर भी वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। हिमांशी ने नेचुरल पिंक लिप्स उनके लुक्स को और भी खास बना रहे हैं।

no makeup black dress look of himanshi khurana

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना की लव-लाइफ खराब करने में क्‍या शहनाज गिल का हाथ था? पढ़ें पूरी खबर

सेंकेड लुक

इस तस्वीर में हिमांशी ने नो मेकअप नो एसेसरीज लुक अपनाया है। इसके कारण उनकी नेचुरल ब्यूटी साफतौर पर उभरकर सामने आ रही है। हिमांशी की क्लिक की गई सेल्फी में उन्होंने अपने फेस पर अधिक फोकस किया है। इस लुक में हिमांशी ने बन लुक बनाया है। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद यह तस्वीर वर्कआउट से पहले या बाद में क्लिक की गई हो।

bigg boss himanshi khurana no makeup look

थर्ड लुक

इस तस्वीर को देखकर पता चलता है कि हिमांशी लॉकडाउन में अपने खाली वक्त का किस तरह क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं। इस तस्वीर में हिमांशी कलरिंग में बिजी हैं। इस दौरान हिमांशी ने मेकअप नहीं किया है। साथ ही हेयर्स को उन्होंने ओपन ही रखा है।

no makeup look of himanshi

इसे जरूर पढ़ें- इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, हिमांशी खुराना का हर लुक है बेहद खास

चौथा लुक

इस लुक में भी हिमांशी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। हिमांशी ने ग्रीन कलर का सूट पहना है और कानों में झूमके कैरी किए हैं। वहीं नो मेकअप लुक में हिमांशी का लुक देखते ही बन रहा है। अपने इस लुक को खास बनाने के लिए हिमांशी ने बिन्दी लगाई हैं और हेयर्स को ओपन ही रखा है।

no makeup look of big boss himanshi khurana

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP