सभी के बालों का टेक्सचर और टाइप अलग होता है। कई महिलाओं के बाल मोटे होते हैं, तो कई के इतने पतले होते हैं कि बिना तेल लगाएं ही वह स्कैल्प से चिपके हुए नजर आते हैं। आमतौर पर ऐसे बालों को अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि ऐसे बालों में वॉल्यूम की कमी होती है। इन पर आप कितनी ही स्टाइल बना लें, मगर इनमें वो बात नहीं आ पाती है, जो अच्छी वॉल्यूम होने पर बालों में आती है। अगर आपको भी इसी समस्या से जूझना पड़ रहा है, तो आपको एक बार लेख में बताए गए आसान नुस्खों को ट्राई करके देखना चाहिए।
यह नुस्खे हमें ब्यूटी एक्सपर्ट डाॅक्टर भारती तनेजा ने बताए हैं। वह कहती हैं, "जब बालों में इलास्टिसिटी कम होती है, तब बालों में वॉल्यूम कम हो जाता है। जिनकी स्कैल्प बहुत अधिक ऑयली होती है, उनके साथ भी यही दिक्कत होती है।" डॉक्टर भारती ऐसी हेयर प्रॉब्लम्स के लिए कुछ बहुत ही आसान घरेलू नुस्खे बताती हैं, जो आप भी खुद से ट्राई कर सकती हैं।
1. अंडे का मास्क
बालों में प्रोटीन की उचित मात्रा होने पर उनमें वॉल्यूम रहता है। इसके लिए आप अंडे का प्रयोग कर सकती हैं अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है, जो बालों को मजबूती और चमक प्रदान करता है। एक या दो अंडों को फोड़कर उसके पीछे भाग को अलग कर लें और अच्छी तरह से फेंट लें। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 20-30 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो लें। इसे हफ्ते में एक बार करने से बालों में प्राकृतिक रूप से फूलापन आ जाएगा।
2. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल बालों को नमी और पोषण देता है। एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है और यह बालों में चमक के साथ ही अच्छी वॉल्यूम भी लेकर आता है। ताजे एलोवेरा पत्तों से जेल निकालकर अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के शैंपू से धो लें। आप नियमित एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकती हैं और इसे बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ सकती हैं। से बाल घने और मजबूत बनेंगे।
3. नारियल तेल
नारियल तेल में नींबू का रस मिक्स करके अगर आप बालों में लगाती हैं, तो इससे भी बालों में मोटापन आता है और बाल फूले-फूले नजर आते हैं। इसके लिए आप बालों में हफ्ते में कम से कम दो बार बालों की डीप मसाज करें। जिस दिन आप बालों में तेल की मालिश करें उसके दूसरे दिन आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं।
4. मेथी दाने का पेस्ट
मेथी दाने के पानी में भिगो दें और दूसरे दिन आप उसे पीस लें। इस लेप में गुड़हल के फूल का पाउडर डालें और मिश्रण को बालों में लगाएं। मेथी भी बालों को वॉल्यूम देती है और यह डैमेज बालों को रिपेयर भी करती है।
5. प्याज का रस
प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होने के साथ-साथ बालों को मोटा करता है और उन्हें झड़ने नहीं देता है। इसके लिए प्याज को कद्दूकस करें और उसका रस बालों की जड़ों में लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। ऐसा हफ्ते में एक से दो बार जरूर करें। इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।
6. हिना पाउडर
हिना पाउडर का बालों में इस्तेमाल करने से भी आपके बालों में वॉल्यूम आता है। हालांकि, हिना पाउडर बालों को रूखा बना देता है और इससे बालों को प्राकृतिक रंग भी दिया जा सकता है। मगर यह बालों को बहुत सारे अन्य फायदे भी पहुंचाता है और आप इसे तरह-तरह से बालों में लगा सकती हैं। आप हिना पाउडर में आंवला पाउडर और चाय की पत्ती का पानी मिक्स करके बालों में लगाएंगी तो इससे आपके बाल मोटे हो जाएंगे और उसमें धनेपन के साथ अच्छी वॉल्यूम भी आएगी।
7. दही और और आंवले का हेयर मास्क
दही, शहद और आंवले का हेयर मास्क बालों को नमी और पोषण प्रदान करता है। एक कप दही में एक चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर मिक्स कर लें। इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। इससे आपके बाल मुलायम और घने बनते हैं।
इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाकर आप अपने बालों को घना, मजबूत और फूला-फूला बना सकते हैं। इसके साथ ही, आपको संतुलित आहार और पर्याप्त पानी पीना भी ग्रहण करना चाहिए। इससे आपके बालों की सेहत अच्छी बनी रहेगी।
नोट-अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों