herzindagi
waxing care main

वैक्सिंग के अलावा और भी कई तरीकों से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं आप

अगर अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए चिपचिपी वैक्सिंग का तरीका आपको पसंद नहीं आता तो आप इसके अलावा भी दूसरे ऑपशन्स पर विचार कर सकती हैं, लेकिन इन्हें अपनाने पर बरतें विशेष सावधानी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-04, 14:31 IST

फिल्में और टीवी सीरियल देखते हुए आप अक्सर एक्ट्रेसेस की चमकती हुई त्वचा देखकर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाती होंगी। चाहे करीना कपूर खान हो, बिपाशा बसु हो, कंगना रनौत हों, सोनम कपूर आहूजा हो या प्रियंका चोपड़ा हो, रोमांटिक सीन में, शादी ब्याह के फंक्शन में या हिट आइटम नंबर्स में इनकी रेशम सी त्वचा देखकर आप भी ऐसी ही त्वचा पाने का सपना देखती हैं। इनकी तरह खूबसूरत त्वचा और अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप तमाम उपाय करती हैं। लेकिन क्या आप अनचाहे बालों को हटाने के अपने तरीके से संतुष्ट हैं?

पुराने समय में अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के तरीके थे अलग

मिस्र, ग्रीक और रोम के लोग प्यूमिक स्टोन और नुकीले वोल्केनो ग्लास के इस्तेमाल से अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का तरीका अपनाते थे। थ्रेडिंग के जरिए अनचाहे बालों से मुक्ति पाने की तकनीक भी हमें अपने पूर्वजों से मिली है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के बजाय भारत और मध्यपूर्व की इसमें विशेषज्ञता मानी जाती है। यही वजह है कि भारत में यह तकनीक खासी प्रचलित है।

Read More : पपीते को इन 6 चीजों के साथ मिलाकर लगाने से पलभर में हो जाएगी दूर स्किन की डार्कनेस

दूसरे ऑप्शन्स में बरतें विशेष सावधानी

गर्मियों में धूल मिट्टी और पसीने के कारण आपको साफ-सफाई का खास खयाल रखने की जरूर होती है क्योंकि कीटाणुओं से इन्फेक्शन होने का डर रहता है। लेकिन अगर आप नियमित रूप से अनचाहे बाल हटा देती हैं तो आपकी स्किन साफ-सुथरी रहने के साथ चमकती हुई भी दिखाई देती है। आज के समय में अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का सबसे प्रचलित तरीका वैक्सिंग माना जाता है। वैक्सिंग के कई विकल्प भी उपलब्ध हैं जैसे कि कोल्ड वैक्सिंग, हॉट वैक्सिंग, सॉफ्ट वैक्सिंग, हार्ड वैक्सिंग। लेकिन अगर आपको वैक्सिंग कराते हुए दर्द महसूस होता है या यह ऑप्शन आपको चिपचिपाहट के कारण अच्छा नहीं लगता तो आपको परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि अब आप हेयर रिमूविंग के लिए दूसरे विकल्प भी उपलब्ध हैं। लेकिन इन ऑप्शन्स को अपनाने पर आपको थोड़ी सावधानी भी बरतने की जरूरत होती है।

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आपको ऐसे उपाय अपनाने चाहिए, जिससे आपकी त्वचा को भी कोई नुकसान न पहुंचे और आपकी खूबसूरती भी बरकरार रहे। इस बारे में हमने बात की कॉस्मेटिक स्किन एंड होम्योक्लीनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट एंड होम्योफिजीशियन डॉक्टर करुणा मल्होत्रा से और उन्होंने इस बारे में कुछ अहम सुझाव दिए-

ब्लीचिंगc

आपके चेहरे और कनपटियों के आसपास हल्के-हल्के रोंए दिखाई देते हैं तो इन्हें छिपाने के लिए आप ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन ब्लीच लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ब्लीच आपकी त्वचा पर रिएक्शन न करे। इसके लिए तैयार हुई ब्लीच को पहले हथेली पर लगाकर देखें। ब्लीच का असर एक महीने में खत्म हो जाता है, इसीलिए आपको इसे नियमित रूप से कराने की जरूरत होती है

हेयर रिमूवर क्रीम

waxing care inside

बाजार में कई ब्रांड्स की हेयर रिमूवर क्रीम उपलब्ध हैं। इस क्रीम से आप अनचाहे बालों से आसानी से मुक्ति पा सकती हैं। हेयर रिमूवर क्रीम से अनचाहे बाल हटाने में कोई दर्द नहीं होता और न ही ज्यादा वक्त लगता है। लेकिन इससे बाल जल्दी उग आते हैं। इसका इस्तेमाल करते हुए इस बात का ध्यान रहे कि हेयर रिमूवर क्रीम कभी अपने चेहरे पर इस्तेमाल न करें।

इलैक्ट्रोलिसिस 

इस विधि से अनचाहे बालों को जड़ से निकाल दिया जाता है। इसमें एक बहुत बारीक बिजली वाली सुई को बालों के रोम में डाला जाता है, जो बालों को जलाकर बाहर निकाल देती है। यह प्रक्रिया महंगी है और इसे विशेषज्ञ से ही करवाना चाहिए, क्योंकि इसमें होने वाली जरा सी गलती से आपकी त्वचा खराब हो सकती है।

लेजर तकनीक 

अनचाहे बालों को लेजर से हमेशा के लिए हटाया जा सकता है। इसमें लगभग सात से आठ सिटिंग्स में लेजर के जरिए हेयर रिमूविंग होती है। लेजर की किरणों को बालों की जड़ पर केंद्रित किया जाता है, जिससे बाल जड़ से खत्म हो जाते हैं।

शेविंग 

waxing care inside

अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग सबसे आसान तरीका है। लेकिन शेविंग के जरिए अनचाहे बाल हटाते वक्त सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। लेकिन चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल कतई न करें, क्योंकि इससे आपके चेहरे की कोमल त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

इन तरीकों में से आपको जो भी सबसे अच्छा लगे और जो आपके बजट के भीतर हो, उसे अपनाकर आप रेशम सी दमकती त्वचा की मलिका बन सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।