पतले बालों को छिपाने के चक्कर में लगाती हैं हेयर एक्सटेंशन, तो जान लें इसके नुकसान

बालों को अधिक घना दिखाने के लिए अक्सर हम हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन्हें बालों में लगाने से कई नुकसान भी हो सकते हैं। जानिए इस लेख में।

hair extensions

हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना इन दिनों काफी आम हो गया है। चाहे हम बालों को ओपन रखें या फिर कोई हेयरस्टाइल बनाना चाहें तो हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके बालों में आसानी से वॉल्यूम एड किया जा सकता है। खासतौर से, जिनके बाल पतले होते हैं या फिर छोटे होते हैं, वे अपने बालों को घना व लंबा दिखाने के चक्कर में अक्सर हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं।

इन दिनों मार्केट में कई तरह के हेयर एक्सटेंशन मिलते हैं, जिन्हें हम सभी अपनी जरूरत व पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। आमतौर पर हम सभी हेयर एक्सटेंशन के फायदों के बारे में ही बात करते हैं, लेकिन वास्तव में इसके कई नुकसान भी हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हेयर एक्सटेंशन से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बता रहे हैं-

दर्द का अहसास होना

hair extension side effects you should know

अगर लंबे समय तक हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे स्कैल्प और गर्दन में दर्द का अहसास हो सकता है। दरअसल, हेयर एक्सटेंशन आपके नेचुरल हेयर पर वजन बढ़ा सकते हैं, जिससे आपको काफी अनकंफर्टेबल फील हो सकता है।

हेयर हो सकते हैं डैमेज

Are hair extensions bad for thin hair

हेयर एक्सटेंशन का बार-बार इस्तेमाल करने से हेयर डैमेज होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। दरअसल, जब आप इसे बालों के साथ अटैच करते हैं तो इससे बालों के टूटने की समस्या हो सकती है, जिससे आपके बाल और भी अधिक पतले हो सकते हैं। मसलन, अगर आप इन्हें अपने बालों में बहुत टाइटली अटैच करती हैं या फिर बहुत हार्श तरीके से रिमूव करती हैं तो हेयर ब्रेकेज की समस्या शुरू हो जाती है।

हो सकता है एलर्जिक रिएक्शन

कई बार हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने से एलर्जिक रिएक्शन की शिकायत भी हो सकती है। कई बार हेयर एक्सटेंशन का मैटीरियल या फिर ग्लू आदि स्किन इरिटेशन या एलर्जिक रिएक्शन की वजह बन सकते हैं। खासतौर से, जिनकी स्कैल्प सेंसेटिव है, उन्हें यह समस्या होने की संभावना अधिक हो सकती है। हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने से एलर्जिक रिएक्शन के अलावा स्कैल्प में खुजली की शिकायत भी हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-Hair Care Tips: बालों को बिना खराब किए लंबे समय तक टिका रहेगा हेयर एक्सटेंशन, इन बातों का रखें ध्यान

अधिक मेंटेनेंस की जरूरत

अगर आप हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसे में आपको उन्हें अधिक मेंटेन करने की जरूरत हो सकती है। मसलन, नकली बालों को ब्रश करने से लेकर धोना और कंडीशनिंग करना आदि कई बातों का ध्यान रखना पड़ सकता है। यहां तक कि आपको अपने नेचुरल हेयर की तुलना में एक्सटेंशन की केयर करने में अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- हेयर एक्सटेंशन खरीदने का है मन तो इन टिप्स पर जरूर दें ध्यान

मैचिंग हेयर कलर ना मिलना

हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हुए कई बार अलग से पता चलता है कि आपने हेयर एक्सटेंशन को बालों में लगाया है। ऐसा इसलिए होता है, क्यांेकि आपके नेचुरल हेयर और टेक्सचर से बिल्कुल मिलते-जुलते हेयर एक्सटेंशन ढूंढना काफी चैलेंजिंग हो सकता है। ऐसे में आपके बाल नेचुरल नहीं लगते हैं, जिससे आपका लुक बिगड़ सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP