herzindagi
tips for split ends in hindi

इन बातों का रखेंगी ध्यान तो नहीं होंगे दो मुंहे बाल

दो मुंहे बालों के कारण हेयर स्टाइल बेकार नजर आता है। अगर आपके भी बाल दो मुंहे होने लगे हैं तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-01-31, 16:57 IST

बालों को हेल्दी रखने के लिए आप क्या करती हैं? हेयर वॉश, स्पा, केराटिन और न जानें कितने ट्रीटमेंट? इन सभी चीजों के बावजूद भी बाल खराब हो जाते हैं? बालों का टूटना, ड्राईनेस के साथ-साथ दो मुंहे बाल भी एक गंभीर समस्या है। यह देखने में बेहद बेकार लगते हैं। इसके कारण अक्सर खुले बाल रखने में झिझक होती है। दो मुंहे बालों के कई कारण होते हैं। खासतौर पर जब आप अपने बालों का सही तरीके से ध्यान नहीं रखती हैं तो यह परेशानी बढ़ जाती है। अगर आपके भी बाल दो मुंहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए जानते हैं स्प्लिट एंड्स को होने से रोकने का तरीका।

बालों को सुलझाएं

easy tips for split ends problemक्या आप रोजाना अपने बालों में कंघी करती हैं? बालों को सुलझाकर रखने से यह झड़ते नहीं है। साथ ही दो मुंहे बालों की भी समस्या नहीं होती है। आपको अपने बालों में समय-समय पर कंघी करनी चाहिए। हेयर कॉम्ब करने के लिए आपको चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और टूटते भी नहीं है। गीले बालों में कंघी करने से बचें। हमेशा बालों के सूखने के बाद ही कॉम्ब करें। ऐसा करने से आपके बाल कम टूटेंगे।

बालों को रखें हाइड्रेट

easy hair care tips for split endsस्किन के साथ-साथ आपको अपने बालों को भी हाइड्रेट रखना चाहिए। ड्राईनेस के कारण बाल कमजोर होने लगते हैं। इसके कारण बाल दो मुंहे हो जाते हैं।खासतौर पर बालों के एंड्स रूखे नहीं होने चाहिए। अगर आपके बालों में नमी रहेगी तो इससे स्प्लिट एंड्सकी समस्या नहीं होगी।

बालों में मॉइश्चर एड करने के लिए हेयर मास्क का उपयोग करें। हेयर मास्क बालों को डीप कंडीशन करता है। यह ड्राईनेस को कम करता है। साथ ही बालों में नमी बनाए रखने का काम करता है। यह आपके बालों को पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बचाता है।

बाजार में आपको हर हेयर टाइप के अनुसार मास्क मिल जाएंगे, लेकिन अच्छे परिणाम के लिए आपको नारियल का तेल, एलोवेरा जेल, ऑलिव ऑयल और केले से बना हेयर मास्क लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:आपकी रसोई में है दोमुंहे बालों की समस्या का इलाज


हीटिंग टूल्स से बनाएं दूरी

what causes split endsक्या आप अपने बालों को स्टाइल करने के लिए रोजाना हीटिंग टूल्स का उपयोग करती हैं? ऐसा करना आपके बालों के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है। स्टाइलिंग टूल्स आपके बालों को ड्राई करके हेयर प्रोटीन का स्क्रचर बदल देता है। कोशिश करें कि आप अपने बालों को हवा में सुखाएं, बजाय हेयर ड्रायर के इस्तेमाल करे। अगर आपको इन टूल्स की जरूरत महसूस होती है तो हीट का खास ध्यान रखें। ज्यादा हीट के कारण स्प्लिट एंड्स हो सकते हैं। (हेयर केयर टिप्स)

इसे भी पढ़ें:क्या सच में दो मुंहे बालों की समस्‍या को बढ़ा सकती हैं ये चीजें, जानें

ओवर ब्रशिंग करने से बचें

क्या आप ओवर ब्रशिंग टर्म से वाकिफ हैं? ऐसा कहा जाता है कि दिन में 100 बार ब्रश स्ट्रोक करना चाहिए। ऐसा कुछ नहीं है। यह केवल एक मिथ है। ओवर ब्रशिंग से बालों का टूटना शुरू हो जाता है और दो मुंहे बाल हो सकते हैं। इसलिए जरूरत से ज्यादा बालों में कंघी न करें। कॉम्ब करते वक्त बालों को खींचे नहीं। कंघी को गीला करके बालों में लगाने से आसानी से बाल डीटैंग्ल हो जाते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।