herzindagi
split ends problem gharelu nuskhe in hindi

आपकी रसोई में है दोमुंहे बालों की समस्या का इलाज

बाल अगर खराब हो रहे हैं या फिर झड़ रहे हैं, तो उन्हें रिपेयर करने के लिए इन टिप्‍स को जरूर आजमाएं। 
Editorial
Updated:- 2022-06-17, 19:05 IST

त्वचा की तरह ही महिलाओं को अपने बालों से भी बेपनाह मोहब्बत होती है। मगर मौसम के बदलने के साथ-साथ बालों की सेहत पर भी असर पड़ेगा। खासतौर पर बालों के झड़ने की समस्या बहुत ही आम है। मगर इसकी शुरुआत होती है दोमुंहे बालों से। बहुत सारी महिलाओं को यह पता ही नहीं होता है कि आखिर दो मुंहे बाल क्यों होते हैं।

आमतौर पर जब दोमुंहे बाल होते हैं तो महिलाएं अपने बालों को ट्रिम करवा लेती हैं। मगर हमने इस विषय पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित बांगिया से बात की और उन्होंने हमें बताया कि जब स्कैल्प से ही बालों को सही नरिशमेंट नहीं मिलता है, तो वह दोमुंहे होने लग जाते हैं।

दोमुंहे बाल की समस्या इसलिए गंभीर है क्योंकि यह बालों के पतला होने और टूटने का मुख्य कारण होती है। डॉक्टर अमित कहते हैं, 'बाजार में ढेरों प्रोडक्ट्स हैं, जो दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने का दावा करते हैं। मगर इन प्रोडक्‍ट्स के साथ-साथ आपको कुछ देसी ट्रीटमेंट भी अपनाने चाहिए, जो आपके अपने किचन में ही मौजूद हैं।'

hair split ends problem gharelu nuskhe

अंडे का हेयर मास्‍क

सामग्री

  • 1 अंडे का सफेद भाग
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

  • अंडे का सफेद भाग निकाल लें और अच्छी तरह से फेंट लें।
  • फिर इसमें एलोवेरा जेल डालें और फिर से एक बार इस मिश्रण को फेंट लें।
  • अब आपको विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके इस मिश्रण में डालना है।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • फिर इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं।
  • 20 मिनट बाद आपको ठंडे पानी से वॉश कर लेना होगा।
  • बाद में बालों में शैंपू कर लें। हफ्ते एक बार इस घरेलू नुस्खे को जरूर अपना कर देखें।

फायदा- बाल प्रोटीन से बने होते हैं और जब भी बालों से प्रोटीन की मात्रा जरा भी कम होती है, तो उनकी सेहत पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में अंडा प्रोटीन और फैटी एसिड का बहुत ही अच्‍छा सोर्स होता है। बालों में इसे लगाने से दोमुंहे बालों की समस्या कम हो जाती है।

दही का हेयर मास्क

सामग्री

  • 1 कटोरी दही
  • 1 मैश किया हुआ केला
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद

विधि

  • दही में शहद और मैश किया हुआ केला मिक्‍स करें।
  • अब इस होममेड हेयर पैक को बालों में लगाएं।
  • ठीक 15 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश करें।
  • ध्‍यान रखें कि बालों केले का एक लम्प न रह जाए।
  • इसके बाद बालों को दूसरे दिन शैंपू से वॉश कर लें।

फायदा- जहां दही और शहद बालों को डीप मॉइस्‍चराइजर करते हैं, वहीं केले में विटामिन-सी और ई की प्रचुर मात्रा होती है और ये दोनों ही विटामिंस बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हैं।

hair split ends problem gharelu nuskhe hindi

मेयोनीज का हेयर मास्‍क

सामग्री

  • 1 कप मियोनीज
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल

विधि

  • एक कटोरी मियोनीज में नींबू का रस और नारियल का तेल मिक्स करें।
  • अब इस होममेड मियोनीज हेयर पैक को बालों में लगाएं।
  • 20 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें। इस होम रेमेडी को हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें।

फायदा- मेयोनीज बाल रिपेयर होते हैं और चमकदार बनते हैं।

हमने आपको ऊपर जो होम रेमेडीज बताई हैं, उन्हें इस्तेमाल करके आपको इंस्‍टेंट लाभ तो नहीं मिलेगा, मगर लगातार इन घरेलू नुस्खों को आजमानें पर आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह आप और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।