त्वचा की तरह ही महिलाओं को अपने बालों से भी बेपनाह मोहब्बत होती है। मगर मौसम के बदलने के साथ-साथ बालों की सेहत पर भी असर पड़ेगा। खासतौर पर बालों के झड़ने की समस्या बहुत ही आम है। मगर इसकी शुरुआत होती है दोमुंहे बालों से। बहुत सारी महिलाओं को यह पता ही नहीं होता है कि आखिर दो मुंहे बाल क्यों होते हैं।
आमतौर पर जब दोमुंहे बाल होते हैं तो महिलाएं अपने बालों को ट्रिम करवा लेती हैं। मगर हमने इस विषय पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित बांगिया से बात की और उन्होंने हमें बताया कि जब स्कैल्प से ही बालों को सही नरिशमेंट नहीं मिलता है, तो वह दोमुंहे होने लग जाते हैं।
दोमुंहे बाल की समस्या इसलिए गंभीर है क्योंकि यह बालों के पतला होने और टूटने का मुख्य कारण होती है। डॉक्टर अमित कहते हैं, 'बाजार में ढेरों प्रोडक्ट्स हैं, जो दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने का दावा करते हैं। मगर इन प्रोडक्ट्स के साथ-साथ आपको कुछ देसी ट्रीटमेंट भी अपनाने चाहिए, जो आपके अपने किचन में ही मौजूद हैं।'
अंडे का हेयर मास्क
सामग्री
- 1 अंडे का सफेद भाग
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
- अंडे का सफेद भाग निकाल लें और अच्छी तरह से फेंट लें।
- फिर इसमें एलोवेरा जेल डालें और फिर से एक बार इस मिश्रण को फेंट लें।
- अब आपको विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके इस मिश्रण में डालना है।
- सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- फिर इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद आपको ठंडे पानी से वॉश कर लेना होगा।
- बाद में बालों में शैंपू कर लें। हफ्ते एक बार इस घरेलू नुस्खे को जरूर अपना कर देखें।
फायदा- बाल प्रोटीन से बने होते हैं और जब भी बालों से प्रोटीन की मात्रा जरा भी कम होती है, तो उनकी सेहत पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में अंडा प्रोटीन और फैटी एसिड का बहुत ही अच्छा सोर्स होता है। बालों में इसे लगाने से दोमुंहे बालों की समस्या कम हो जाती है।
दही का हेयर मास्क
सामग्री
- 1 कटोरी दही
- 1 मैश किया हुआ केला
- 1 बड़ा चम्मच शहद
विधि
- दही में शहद और मैश किया हुआ केला मिक्स करें।
- अब इस होममेड हेयर पैक को बालों में लगाएं।
- ठीक 15 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश करें।
- ध्यान रखें कि बालों केले का एक लम्प न रह जाए।
- इसके बाद बालों को दूसरे दिन शैंपू से वॉश कर लें।
फायदा- जहां दही और शहद बालों को डीप मॉइस्चराइजर करते हैं, वहीं केले में विटामिन-सी और ई की प्रचुर मात्रा होती है और ये दोनों ही विटामिंस बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हैं।
मेयोनीज का हेयर मास्क
सामग्री
- 1 कप मियोनीज
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
विधि
- एक कटोरी मियोनीज में नींबू का रस और नारियल का तेल मिक्स करें।
- अब इस होममेड मियोनीज हेयर पैक को बालों में लगाएं।
- 20 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें। इस होम रेमेडी को हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें।
फायदा- मेयोनीज बाल रिपेयर होते हैं और चमकदार बनते हैं।
हमने आपको ऊपर जो होम रेमेडीज बताई हैं, उन्हें इस्तेमाल करके आपको इंस्टेंट लाभ तो नहीं मिलेगा, मगर लगातार इन घरेलू नुस्खों को आजमानें पर आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह आप और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों