बालों को घुंघराले, वेवी से स्ट्रेट, सिल्की और चमकदार बनाने के लिए महिलाएं रिबॉन्डिंग का सहारा लेती हैं। रिबॉन्डिंग करवाने के बाद बाल परफेक्ट और सुंदर दिखते हैं। लेकिन, इस ट्रीटमेंट को करवाने में काफी खर्च होता है, और यही वजह है कि महिलाएं चाहती हैं कि इस ट्रीटमेंट के बाद उनके बाल लंबे समय तक स्ट्रेट रहें और उनकी चमक बनी रहे। अगर रिबॉन्डिंग के बाद बालों की सही तरह से केयर नहीं की जाए, तो बाल बेजान और रूखे नजर आते हैं। वहीं, अगर आप रिबॉन्डिंग के बाद बालों की चमक और स्ट्रेटनेस बरकरार रखना चाहती हैं, साथ ही यह भी चाहती हैं कि वे हेल्दी रहें, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आप रिबॉन्डिंग के बाद बालों को स्मूथ और हेल्दी रखने के लिए फॉलो कर सकती हैं।
बाल लंबे समय तक स्ट्रेट रहें, इसके लिए आप सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। आप इसके लिए किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो शैंपू करने से पहले करें ये काम
बालों को फ्रिजी होने से बचाने के लिए आप हफ्ते में 2 दिन हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। हेयर सीरम बालों को फ्रिजी होने और बाहरी नुकसान से बचाएगा।
रिबॉन्डिंग के बाद बाल हेल्दी रहें और उनमें रूखेपन की समस्या न हो, इसके लिए इन्हें गुनगुने पानी से धोएं। साथ ही, बालों को धोने के दौरान उन्हें जोर से रगड़ने से बचें।
इन टिप्स को फॉलो करने से आप रिबॉन्डिंग बालों की चमक, स्ट्रेटनेस और हेल्थ को बरकरार रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: हेयर फॉल की समस्या को कम करेंगे ये होममेड शैम्पू
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।