Hair Care Tips: इन 3 तरीकों से कपूर के तेल से पाएं सिल्की और शाइनी हेयर

अगर आप बालों को काला, घना और मुलायम बनाना चाहती हैं तो कपूर के तेल का इस तरह करें इस्तेमाल

camphor oil how to use main

अगर बाल काले, घने और मजबूत हों तो महिलाओं की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। बालों की हेल्थ बरकरार रखने के लिए महिलाएं काफी सजग रहती हैं। इसके लिए वे कई तरह के घरेलू नुस्खे भी अपनाती हैं। लेकिन कई बार तरह-तरह के उपाय अपनाने के बावजूद झड़ने बालों की समस्या में आराम नहीं मिलता। अगर आप भी अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए फिक्रमंद हैं तो परेशान ना हों। आप अपने बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए कपूर के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानें कि कपूर के तेल से किस तरह से अपने बालों को मजबूत बनाया जाए-

झड़ते बालों के लिए कपूर का तेल इस तरह लगाएं

camphor oil for hair

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं और कोई भी दूसरा तरीका असरदार नहीं दिख रहा है तो आप हेयर फॉल रोकने के लिए कपूर के तेल लगाने का आसान उपाय अपना सकती हैं। कपूर का तेल झड़ते बालों के लिए रामबाण इलाज है।

कपूर के तेल से मसाज करने से बालों को भीतर से पोषण मिलता है और इससे बालों के झड़ने की समस्या में राहत मिलती है। साथ ही नए बालों की ग्रोथ से कुछ ही दिनों में बाल हेल्दी नजर आने लगते हैं

इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत और मजबूत बालों का ये है राज

नारियल तेल के साथ इस तरह करें इस्तेमाल

camphor oil with coconut

नारियल का तेल भी बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए बहुत असरदार माना जाता है। अगर आप नारियल के तेल के साथ कपूर का तेल मिक्स करके लगाएं तो इससे कपूर के तेल का असर और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इसके लिए बराबर मात्रा में कपूर और नारियल का तेल एक कटोरे में ले लें। इस मिश्रण को बालों में हल्के हाथों से मलें और कम से कम 1 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें ताकि बालों को पूरा पोषण मिल सके। बालों की सेहत बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से हफ्ते में एक बार यह मिश्रण बालों में लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें:इन 5 आसान टिप्स से लंबे समय तक बना रहेगा आपका हेयर कलर

हेयर ग्रोथ के लिए ऐसे इस्तेमाल करें कपूर का तेल

camphor oil pack for hair

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल काले और घने नजर आएं तो आप कपूर के तेल, अंडे और दही से बनने वाला हेयर पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। दही बालों को भरपूर नमी देता है और इसके इस्तेमाल से स्केल्प को क्लीन रखने और पीएच बैलेंस बरकरार रखने में मदद मिलती है। वहीं प्रोटीन से भरपूर अंडे से बालों को मजबूती और शाइन मिलती है। कपूर का तेल, अंडा और दही, ये तीनों चीजें जब मिलाकर इस्तेमाल की जाती हैं, तो इनसे बालों को मिलने वाले पोषण में कई गुना वृद्धि हो जाती है। इसके लिए एक कटोरे में अपनी बालों की लंबाई के अनुसार 4-8 चम्मच तेल लें। इसमें 4 चम्मच दही और 1 अंडा मिलाएं। इस पैक को बालों पर कम से कम आधे घंटे के लिए लगाकर रखें। हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपको अपने बालों में फर्क नजर आने लगेगा

ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर लगाएं

बालों के झड़ने की कई वजहें होती हैं। पॉल्यूशन, बालों में आने वाला पसीना, हेयर केयर में लापरवाही, इन सभी चीजों से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाने में भी कपूर के तेल का जवाब नहीं है। कपूर के तेल को अगर आप बराबर मात्रा में ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर बालों में लगाएं तो इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता है। बेहतर होगा कि रात में सोने से पहले आप ऑलिव ऑयल और कपूर का तेल मिलाकर बालों में लगाएं ताकि रातभर आपके बालों को इसका पूरा पोषण मिल सके। इसके बाद सुबह अपने बाल शैंपू कर लें और कंडिशनर लगा लें।

अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें। ब्यूटी और हेयर केयर से जुड़ी अन्य खबरें पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP