बालों की इन चार समस्याओं को दूर कर सकता है नीम

अगर आप बालों से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हैं और उसके लिए नेचुरल उपाय खोज रही हैं तो ऐसे में आप नीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

अपने बालों की केयर करने के लिए हम सभी कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में नीम का इस्तेमाल करना एक गेम चेंजर की तरह साबित हो सकता है। नीम के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों की वजह से कई ब्रांड्स इसे अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स में शामिल करते हैं। हालांकि, आप नेचुरल तरीके से ही नीम को इस्तेमाल करके स्मूद, शाइनी और सिल्की बाल पा सकते हैं।

फिर भले ही आप स्कैल्प इचिंग से परेशान हों या फिर ऑयली या फ्रिज बालों की शिकायत हो, नीम का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार है। नीम ना केवल बालों से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं को दूर करने में सहायक है, बल्कि आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि नीम की मदद से आप बालों की किन समस्याओं को आसानी से मैनेज कर सकती हैं-

बालों का असमय सफ़ेद होना

hair scalp

अगर आपके बाल समय से पहले ही सफेद होने लगे हैं तो आप उन्हें कलर करके छिपाने की जगह नीम का इस्तेमाल करें। दरअसल, नीम में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो स्कैल्प को पोषण देने और ऑक्सीडेटिव तनाव को रोकने में मदद करते हैं। जिसकी वजह से बाल जल्दी से सफ़ेद नहीं होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप नीम के पाउडर को आंवला पाउडर और पानी के साथ मिक्स करें और फिर अपनी स्कैल्प पर लगाएं। करीबन आधे घंटे बाद बालों को धो लें।

बालों का झड़ना

3 - 2025-02-12T163428.693

अगर आपके बाल तेजी से झड़ने शुरू हो गए हैं, जिसकी वजह से बाल अधिक पतले नजर आने लगे हैं तो ऐसे में आप नीम का इस्तेमाल करें। यह बालों के रोम को मज़बूत करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। जिससे इंफेक्शन की वजह से होने वाला हेयर फॉल कम होता है। हेयर फॉल को कम करने के लिए आप नारियल के तेल में नीम के तेल की कुछ बूंदे मिलाएं। अब इसे हल्का गुनगुना करें और फिर नियमित रूप से अपने स्कैल्प की मसाज करें।

इसे भी पढ़ें: Dandruff Problem: बालों की डैंड्रफ प्रॉब्लम होगी कम, जब इस्तेमाल करेंगी ये हेयर पैक

डैंड्रफ की समस्या

जिन लोगों को डैंड्रफ की शिकायत रहती है, उनके लिए नीम का इस्तेमाल करना काफी लाभदायक साबित हो सकता है। दरअसल, नीम में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज पाई जाती हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने में सहायक है। इससे ना केवल डैंड्रफ ठीक होता है, बल्कि स्कैल्प में होने वाली इचिंग को दूर करने में भी मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप सबसे पहले नीम के पत्तों को पानी में उबालें और फिर इसे ठंडा करें। अब आप इस पानी से बालों को रिंस करें। इसके अलावा, दही में नीम के पत्तों के पाउडर को मिक्स करके बतौर हेयर मास्क भी लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: स्कैल्प की ड्राइनेस और डैंड्रफ दोनों को कम कर सकते हैं ये हेयर मास्क, जानें फायदे

जूं की समस्या

Hair scalp for women

अगर आप इन दिनों जूं के कारण परेशान हैं तो ऐसे में नीम का इस्तेमाल करना अच्छा विचार है। नीम की तीखी गंध जूं मारने में मददगार है। यह जूं के लाइफ साइकल को बाधित करने के साथ-साथ उन्हें वापस आने से रोकता है। इसके इस्तेमाल के लिए नीम के तेल को पानी में मिलाकर अपने स्कैल्प पर स्प्रे करें। धोने से पहले इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP