भारतीय रसोईयों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जानें वाले मसालों में से एक जीरा भी है। दाल में तड़का लगाना हो या फिर सब्जी को छौकना हो। बिना जीरे के इनका स्वाद अधूरा रह जाता है। जीरा सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
इसमें एरोमेटिक प्रॉपर्टीज के साथ-साथ मेडिसिनल प्रॉपर्टीज भी होती हैं। इसमें कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स मौजूद होते हैं। यह एंटी-फंगल होता है इसलिए अगर आपको एकने या पिंपल्स की प्रॉबलम है तो जीरे से बेहतर ब्यूटी ट्रीटमेंट आपके लिए कोई और नहीं हो सकता। यह डाइट्री फाइबर का अच्छा सोर्स होता है इसलिए स्किन को क्लीन करने और उससे टॉक्सिन को रिमूव करने में भी सहायक होता है।
जीरे से किया गया ब्यूटी ट्रीटमेंट आपके चेहरे पर एजिंग्स मार्क्स को उभरने नहीं देता। एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण यह त्वचा को हमेशा यूथफुल बनाए रखता है। तो चलिए अगर आपको चेहरे की चमक को बरकरार रखना है तो हम आपको बताएंगे कि घर पर ही आप जीरे का स्क्रब कैसे बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Steam Facial: घर पर ही करें भांप वाला फेशियल और पाएं इंस्टेंट ग्लो
इसे जरूर पढ़ें: ये 4 घरेलू नुस्खे आपके चेहरे के Dark Spots को कर देंगे गायब
अगर आप घर में जीरे को पीसना नहीं चाहती हैं तो आप बाजार से पिसा हुआ जीरा लाकर उसका पैक बना सकती हैं। आप चाहें तो सस्ते दामों में ऑनलाइन शुद्ध जीरे का पाउडर यहां से भी खरीद सकती हैं। यहां आपको जीरे का पाउडर मात्र 465 रुपए में मिल जाएगा।
जीरे को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दें कि जीरा विटामिन ई का बहुत ही अच्छा सोर्स होता है। इसमें एंटी ऑकसीडेंट तत्व भी मौजूद होते हैं जो त्वचा के फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं। आपके चेहरे पर समय से पहले दिखने वाली एजिंग लाइंस को भी जीरा खत्म करता है। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच जीरा को आधा कप पानी में उबाल लें और इसे ठंडा होने पर इससे चेहरा धोएँ। ऐसा हफ्ते में हर दूसरे दिन करें। आप चाहे तो इसके पानी को पीकर भी इसका लाभ उठा सकती हैं।
इसमें एंटीबैक्टेरियल प्रॉपर्टी होती हैं जो पिंपल्स की समस्या से राहत दिलाती हैं। अगर आप पिंपल्स की समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप एक बड़े चम्मच जीरा को आधा कटोरी पानी में उबाल लें और ठंडा होने पर इसे कॉटन की सहायता से पिंपल्स पर लगाएं। फिर पाँच मिनट बाद इसके पानी से अपना पूरा चेहरा धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक हर दूसरे दिन करें।
एक बार जीरे का स्क्रब बना कर जरूर इस्तेमाल करें और फर्क देखें। त्वचा सेंसेटिव है तो पहले त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें। ब्यूटी से जुड़े और भी टिप्स और हैक्स जानने के लिए पढ़ते रहें HerZindagi।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।