लंबे-घने बाल ज्यादातर महिलाओं को पसंद होते हैं। लेकिन, आजकल कहीं न कहीं लंबे-घने और हेल्दी बाल पाना भी किसी चैलेंज से कम नहीं रह गया है। आज के समय पर कई कारणों के चलते, बालों की मनचाही ग्रोथ पाना मुश्किल हो गया है। बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना, पतला और कमजोर होना, ये कुछ ऐसी दिक्कतें हैं, जिनसे लगभग सभी महिलाएं परेशान हैं। कई बार महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का असर भी बालों पर कुछ वक्त के लिए ही रहता है। केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बालों को खराब भी कर सकते हैं। ऐसे में बालों और स्किन को हेल्दी बनाने में घरेलू नुस्खे मदद कर सकते हैं। अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है, झड़ते-झड़ते बालों की ग्रोथ आधी हो गई है, तो आपको इस नुस्खे को आजमाना चाहिए। इस बारे में हेल्थ और ब्यूटी एक्सपर्ट दिलराजप्रीत कौर जानकारी दे रही हैं।
बालों को लंबा-घना बनाने के लिए आजमाएं यह घरेलू नुस्खा
- बादाम में घी में भूनकर बालों में लगाने से आपको कई लाभ मिल सकते हैं। इससे स्कैल्प और बालों को पोषण मिलता है।
- इससे हेयरग्रोथ बढ़ती है और डैंड्रफ कम होता है। यह बालों को डैमेज से बचाता है और बालों में शाइन लाता है।
- इससे बालों को मजबूती मिलती है। बालों को लंबा और मुलायम बनाने के लिए भी यह कारगर है।
- घी में कई विटामिन्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और हेल्दी फैट्स होते हैं। इससे बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं।
- बालों को चमक मिलती है, बाल टूटते नहीं हैं और घने और मजबूत बनते हैं।
- बादाम में प्रोटीन, विटामिन-ए, विटामिन-बी और विटामिन-ई जैसे कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। इससे बालों का रूखापन कम होता है, बाल टूटते नहीं हैं और लंबे होते हैं।
- इसमें मैग्नीशियम अधिक होता है और बालों का झड़ना कम होता है। इससे दोमुंहे बालों की दिक्कत भी कम होती है और बालों में चमक आती है।
यह भी पढ़ें-Long Hair: कमर तक लंबे, घने और मुलायम हो सकते हैं आपके बाल, घर पर बनाएं यह हेयर मास्क
बालों में ऐसे लगाएं घी और बादाम
- 2 बादाम को पीस लें।
- इसमें 3 टेबलस्पून घी को मिला लें।
- घी में बादाम को हल्का भूरा होने तक भूनें।
- इससे बालों की जड़ों में लगाएं।
- 1 घंटे बाद बालों को धो लें।
- इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं।
बालों को लंबा और घना बनाने के लिए इस नुस्खे की मदद लें। साथ ही, हेल्दी डाइट पर भी ध्यान दें। अगर आपको बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाने का यह उपाय पसंद आया हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों