जब बात खूबसूरती की होती है तो उसमें बालों की भूमिका भी अहम हो जाती है। हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार हो जाएं। इसके लिए महिलाएं बाजार में उपलब्ध तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे आजमाती हैं। मगर हर घरेलू नुस्खे और प्रोडक्ट से बालों को लंबा-घना और चमकदार नहीं बनाया जा सकता है।
इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप केवल चुकंदर का बालों में इस्तेमाल कर के कैसे काले, लंबे-घने और चमकदार बाल पा सकती हैं। जी हां, चुकंदर की सब्जी, जूस, और सलाद का सेवन आपने कई बार किया होगा। मगर सेहत के साथ-साथ सौंदर्य को बढ़ाने के लिए भी चुकंदर काफी फायदेमंद है। खासतौर पर बालों के लिए चुकंदर के कई फायदे हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि चुकंदर को हेयर कलर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। मगर सच तो यह है कि चुकंदर में मौजूद पौष्टिक गुण बालों को झड़ने से रोकते हैं और उनकी ग्रोथ को बेहतर बनाते हैं। साथ ही बालों को मुलायम और चमकदार बनाने का भी काम करते हैं।
चलिए आज हम आपको चुकंदर के कुछ ऐसे हेयर पैक्स के बारे में बताएंगे, जो आपके बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगे-
इसे जरूर पढ़ें: Home Remedies: दो मुंहे बालों की समस्या दूर करेंगे ये किचन इंग्रीडियंट्स
सामग्री
विधि
अदरक का रस हेयर फॉलिकल्स में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे बालों को बढ़ाने और मजबूत बनाने में मदद मिलती है। वहीं कॉफी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इस हेयर पैक के जरिए सफेद बालों पर हल्का गुलाबी रंग भी आ जाता है और काले बाल डार्क नजर आने लगते हैं।
सामग्री
विधि
ऑलिव ऑयल में ओलयूरोपिन नामक तत्व पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है। इसके साथ ही ऑलिव ऑयल बालों के झड़ने की समस्या को रोकता है। इस तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों की ड्राईनेस को दूर करते हैं और बालों को सॉफ्ट एंव शाइनी बनाते हैं।
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: Hair Care: ड्राई और फ्रीजी बालों में इस तरह लगाएं नारियल का तेल, दूर हो जाएगी डलनेस
बालों के लिए सेब का सिरका एक टॉनिक है। यह स्कैल्प के पीएच स्तर को बैलेंस्ड रखता है और हेयर क्यूटिकल्स को सील कर देता है। इससे बाल हेल्दी बने रहते हैं। इसमें अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखता है।
बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप भी एक बार इन हेयर मास्क को जरूर ट्राई करके देखें और इसी तरह के और भी हेयर केयर हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।