नारियल के तेल में कई हेल्थ प्रॉब्लम्स का इलाज छुपा हुआ है। यह त्वचा और बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। खासतौर पर आप बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए नारियल के तेल का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल का तेल बालों का रूखापन तो दूर करता ही है, साथ ही बालों में अनोखी चमक लाता है और उसे डैंड्रफ फ्री भी बनाता है।
नारियल के तेल में बालों को प्रोटीन लॉस से बचाने की भी क्षमता होती है और यह डैमेज बालों को बहुत जल्दी रिपेयर कर देता है।अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई और फ्रीजी हैं तो आपको नारियल के तेल से स्कैल्प की मसाज तो करनी ही चहिए साथ ही आपको नारियल के तेल से तैयार किए गए होममेड हेयर मास्क का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आप नियमित रूप से हफ्ते में एक बार नारियल के तेल से तैयार किए गए हेयर मास्क का प्रयोग करती हैं तो आपके बालों का रूखापन दूर हो सकता है और आप पा सकती हैं सुंदर और चमकदार बाल।
अंडा, शहद और नारियल का तेल
सामग्री
- 4 बड़े चम्मच नारियल का तेल
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 अंडे का सफेद भाग
- बालों में ड्राईनेस और फ्रीजीनेस की समस्या है तो नारियल के तेल के ये आसान हैक्स आपको पहुंचा सकते हैं फायदा।
- सबसे पहले एक बाउल में अंडे का सफेद भाग निकाल लें।
- अब इसमें शहद और नारियल का तेल डालें और 2 मिनट तक अच्छे से मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को पहले बालों की रूट्स पर लगाएं और फिर बालों की लेंथ पर लगाएं।
- अब शॉवर कैप पहन लें और 30 मिनट तक इस मिश्रण को बालों में लगा रहने दें।
- इसके बाद बालों को नॉर्मल वॉटर से साफ करें। आप बालों से तेल निकालने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- हफ्ते में एक बार यदि आप इस होममेड हेयर पैक का इस्तेमाल करती हैं तो बालों की डलनेस और फ्रीजीनेस दूर हो जाएगी।

एवोकाडो, दूध और नारियल का तेल
सामग्री
- 5 बड़े चम्मच नारियल का तेल
- 1/2 एवोकाडो का पेस्ट
- 4 बड़े चम्मच दूध
विधि
- सबसे पहले दूध को गरम करके गुनगुना कर लें।
- अब इसमें नारियल का तेल और एवोकाडो का पेस्ट मिलाएं।
- इस मिश्रण को बालों में लगाएं और बालों को शावर कैप से कवर कर लें।
- 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
- गीले बालों में 2 बूंद नारियल का तेल हेयर कंडीशनर के तौर पर लगाएं।
- अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई रहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है।

गुलाब जल, नींबू और नारियल का तेल
सामग्री
- 4 बड़े चम्मच नारियल का तेल
- 5 बड़े चम्मच गुलाब जल
- 5 बड़े चम्मच नींबू का रस
- 1 स्प्रे बॉटल
विधि
- एक बाउल में गुलाब जल, नींबू का रस और नारियल का तेल लें और उसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
- बालों को शैंपू वॉश करने के बाद आप गीले बालों में इस स्प्रे का इस्तेमाल करें और इसे बालों में लगा छोड़ दें।
- इससे आपके बालों से बहुत अच्छी खुशबू भी आएगी और बालों की डलनेस दूर हो जाएगी।
ड्राई बालों के लिए नारियल के तेल के फायदे
- नारियल के तेल विटामिन्स, फैटी एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो बालों को नरिश करते हैं और उन्हें सूर्य की यूवी किरणों के प्रभाव से बचाते हैं।
- नारियल का तेल बालों को डीप मॉइश्चराइज करता है। इसमें lauric acid होता है, जो बालों की ड्राईनेस, डलनेस और फ्रीजीनेस को दूर करता है।
- नारियल के तेल से बालों की मसाज करने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और ब्लड में मौजूद पोषक तत्वों को हेयर फॉलिकल्स तक पहुंचने में आसानी होती है, जिससे बाल हेल्दी और थिक होते हैं।
- नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्कैल्प पर किसी भी तरह का संक्रमण नहीं पनपने देती हैं।
- नारियल का तेल बालों के लिए बेस्ट हेयर कंडीशनर भी है। अगर आप हफ्ते में 2 बार बालों में नारियल का तेल लगाती हैं तो बालों में अनोखी चमक और कोमलता आ जाती है। साथ ही नारियल के तेल से डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है।
इन कोकोनट हेयर मास्क का इस्तेमाल करके आप भी ड्राई बालों की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इसके अलावा यह बालों को डैंड्रफ फ्री और शाइनी भी बनाता है। हेयर केयर से जुड़ी और भी रोचक जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों