Glowing Skin: दमकती त्वचा पाने के लिए दिवाली के 10 दिन पहले करें ये काम, चेहरे से नहीं हटेगी देखने वालों की नजर

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आपको रोजाना स्किन टाइप के हिसाब से स्किन केयर रूटीन को फॉलो जरूरी करना चाहिए। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह लें।

 
get a glowing skin before  days of festivals

हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा चमकदार नजर आए। वहीं त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है और इसमें दिवाली का दिन सबसे अहम होता है। बता दें कि त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने के लिए आपको स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

समय रहते त्वचा की देखभाल करने से चेहरे का नूर बरकरार रहता है और इसके लिए आपको कई स्टेप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से त्वचा की देखभाल कर पाएंगी और दिवाली के दिन अपने चेहरे की खूबसूरती को दोगुना जार पाएंगी।

सीटीएम रूटीन क्यों होता है त्वचा के लिए जरूरी?

clear young looking skin at home

त्वचा की देखभाल करना रोजाना ही जरूरी होता है और इसके लिए दिन में कम से कम 3 से 4 बार तक सीटीएम रूटीन को फॉलो करना जरूरी होता है। सीटीएम यानी क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर। यह 3 स्टेप स्किन केयर रूटीन आपकी त्वचा के पोर्स को साफ करने से लेकर त्वचा को सही मात्रा में पोषण देने में सहायता करेगा।

इसे भी पढ़ें:Dark Circles: आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे को कम करने के लिए खीरा आएगा काम, जानें फायदे और तरीका

त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए क्या करें?

चेहरे के नूर को बरकरार रखने के लिए आपको स्किन पर ग्लो लाना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप चेहरे पर सीरम, फेस ऑयल और शीट मास्क जैसी कई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चेहरे की त्वचा पर घरेलू नुस्खों की मदद लेकर भी डेड स्किन को रिमूव कर चेहरे पर निखार पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Besan On Face: बेसन की मदद से करें चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन, मिलेगी निखरी त्वचा

सोने से पहले त्वचा की देखभाल कैसे करें?

makeup remover at home

रात में सोने से पहले भी त्वचा का ख्याल रखना उतना ही जरूरी होता है, जितना कि खाना खाना। बता दें कि इसके लिए सबसे पहले दिन भर के कामकाज के बाद आपको चेहरे पर लगे मेकअप को हटाकर डबल क्लींजिंग कर स्किन को साफ करना चाहिए। इसके बाद आपको नाइट स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर्म चाहिए।

अगर आपको दमकती त्वचा पाने के लिए दिवाली के 10 दिन पहले चेहरे की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP