आमतौर पर गेंदे का फूल सभी ने देख होगाा। यह फूल बाजार में आपको बेहद आसानी से मिल जाएंगा। आप चाहें तो गेंदे के फूल को घर में ही उगा सकती हैं। अधिकतर घरों में गेंदे के फूल का इस्तेमाल भगवान की पूजा में किया जाता है या फिर घर की सजावट में। यह फूल बहुत जल्दी सूख जाते हैं। ज्यादातर घरों में इन फूलों को यूज करने के बाद फेक दिया जाता है। मगर आप चाहें तो इन फूलों का इस्तेमाल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में कर सकती हैं।
खासतौर पर अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां आ रही हैं तो आपके लिए गेंदे का फूल किस वरदान से कम नहीं हैं। चलिए हम आपको गेंदे के फूल से घर पर ही फेस मास्क बनाने का आसान तरीका बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 'मिंट और क्ले' से बना फेस मास्क लगाएं, ग्लोइंग त्वचा पाएं
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन कम होने लगता है। कोलेजन ही त्वचा को यूथफुल बनाए रखने का काम करता है। मगर उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन प्रोडक्शन में कमी आ जाने के कारण त्वचा में ढीलापन आने लगता है। ढीलेपन के कारण त्वचा पर झुर्रियां आ जाती हैं। ऐसे में गेंदे के फूल में मौजूद फायटोकॉन्सटीटूएंट्स त्वचा में कसाव लाने का काम करते हैं। वहीं एलोवेरा जेल त्वचा को ग्लोइंग बनाता है और नीम के पाउडर से त्वचा पर किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर किस तरह यह फेस पैक तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऑयली स्किन से परेशान हैं तो जामुन से बने ये 2 फेस पैक्स जरूर करें ट्राई
गेंदे का फूल एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल भी होता है। यह त्वचा को यूथफुल बनाने के साथ ही ग्लोइंग भी बनाता है। साथ ही इसमें दूध और हल्दी का मिश्रण शामिल हो जाए तो यह और भी पावरफुल हो जाता है। चलिए हम आपको इससे फेस मास्क बनाने की आसान विधि बताते हैं।
अगर अपके चेहरे की खूबसूरती भी झुर्रियों के होने से कम हो रही है तो आपको ऊपर बताए गए 2 फेस मास्क का एक बार जरूर यूज। अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक सेंसिटिव है तो बिना विशेषज्ञ की सलाह के इन फेस मास्क का इस्तेमाल न करें। ब्यूटी से जुड़ी और भी टिप्स जानने के लिए जुड़ी रहें HerZindagi से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।