सफेद बाल जब ज्यादा नजर आने लगते हैं तो महिलाएं या तो उन्हें काटना शुरू कर देती हैं या बालों में डाई लगाने लगती हैं। बहुत सी महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाकर महंगे हेयर कलर कराती हैं। वहीं कुछ महिलाएं महंगे कलर कराने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होने पर घर पर ही सस्ते हेयर डाई लगा लेती हैं, जिससे उनके बालों को नुकसान पहुंचता है। अगर आप गर्मियों में अपने बालों की सॉफ्टनेस और शाइन बरकरार रखते हुए उन्हें कुदरती तरीके से काला बनाना चाहती हैं तो आइए जानते हैं इसके लिए कुछ सस्ते और आसान से उपाय-
बड़े काम के हैं आलू के छिलके
आपको जानकर हैरानी होगी कि बालों को आप आलू के छिलकों के जरिए भी काला बना सकती हैं। दरअसल आलू में मौजूद स्टार्च एक नेचुरल कलर का काम करता है। आलू के छिलके से तैयार हेयर मास्क विटामिन ए, बी और सी से भरपूर होता है, जो स्कैल्प पर जमे तेल को साफ करता है और डैंड्रफ से छुटकारा देता है। साथ ही आलू में मौजूद आयरन, जिंक, पोटेशियम और कैल्शियम झड़ते बालों की परेशानी भी दूर करते हैं। अगर आपके काफी व्यस्त रहती हैं और घर पर हेयर मास्क बनाने के लिए आपके पास समय की कमी है तो आप घर बैठे सस्ते दाम पर ब्रांडेड डाई आसानी से पा सकती हैं।Garnier Color Naturals Creme hair color, Shade 1 Natural Black, 70ml + 60g, जिसकी एमआरपी है 180.00 ₹, आप डील के तहत सिर्फ 152 ₹ में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:फटी एड़ियों को ठीक करने का आसान उपाय जानें
आलू के छिलके का हेयर मास्क ऐसे होगा तैयार
सबसे पहले आलू को छील कर उसके छिलके इकट्ठे कर लें। अब इसके छिलकों को एक कप पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। जब छिलके अच्छी तरह उबल जाएं, तो इन्हें 5 से 10 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें।
छिलकों को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इस पानी को एक बर्तन में भरकर रख दें। अगर आपको आलू के पानी से स्ट्रॉन्ग स्मैल आए तो इसे खुशबूदार बनाने के लिए आप इसमें कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल मिला लें।
इसे जरूर पढ़ें:बालों में इन 5 तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है शिकाकाई पाउडर
डाई लगाने का ये है तरीका
आलू के छिलके से तैयार हेयर पैक को साफ और गीले बालों में लगाएंगी तो आपके बालों पर इसका अच्छा असर होगा। इस मिश्रण से पांच मिनट तक स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। अब इसे आधे घंटे तक बालों पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद पानी से बाल धो लें।
मेथी है बालों के लिए बेस्ट नेचुरल डाई
आप आपको आलू का हेयर मास्क लगाने का विकल्प सूट ना करे तो आप बालों को काला करने के लिए मेथी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। मेथी से बालों को काला का चलन कई सौ सालों से रहा है। इसमें मौजूद विटामिन सी, पोटैशियम, एल-ट्रायप्टोफेन, लायासिन और अल्कलाइड्स बालों की सफेदी की प्रक्रिया को धीमा करते हैं और बाल झड़ने से भी बचाते हैं। इसके लिए आप नारियल के तेल में 4-5 आंवले और 1 चम्मच मेथी पाउडर डालकर उसे 10 मिनट तक पकाएं। रात को सोते समय इस मिश्रण को बालों में लगाएं और सुबह धो लें।
Recommended Video
ये नेचुरल डाई आप भी अपने बालों को कलर करने के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ ही, यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों