अलसी के बीज के साथ एलोवेरा जेल मिक्स करके लगाएंगी बालों पर, तो होंगे ये कमाल के बदलाव

अगर आप अपने बालों को नेचुरली सॉफ्ट और शाइनी बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अलसी के बीज और एलोवेरा जेल के कॉम्बिनेशन से हेयर पैक बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए।

What happens  apply flaxseed gel on hair daily

बालों की केयर करने के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन उनकी नेचुरल केयर से बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता है। इसलिए, हम सभी कई तरह की नेचुरल आइटम्स को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं। बालों के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा, सीड्स भी बालों की ग्रोथ में मदद करने और उन्हें सिल्की व शाइनी बनाने में मदद करते हैं।

अगर आप अपने बालों में गजब के बदलाव देखना चाहती हैं तो आपको अलसी के बीज और एलोवेरा जेल के कॉम्बिनेशन से बने हेयर पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आपको अलसी के बीज और एलोवेरा जेल के कॉम्बिनेशन से क्या-क्या हेयर बेनिफिट्स मिल सकते हैं और इसे किस तरह इस्तेमाल करें-

flaxseed and aloe vera gel hair pack benefits

स्कैल्प का रूखापन होता है कम

जब आप एलोवेरा जेल और अलसी के बीज को मिक्स करके अपने बालों पर लगाती हैं तो इससे स्कैल्प हाइड्रेशन में मदद मिलती है। यह बालों व स्कैल्प के रूखेपन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि एलोवेरा जेल अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए प्रसिद्ध है। वहीं, अलसी के बीज ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं। ऐसे में इन दोनों का कॉम्बिनेशन आपके बालों को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड महसूस करवाता है।

फ्रिज़ को करे कम

अक्सर ठंड के मौसम में हमें बालों में फ्रिज की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर आप अलसी के बीज और एलोवेरा जेल को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाती है तो इससे फ्रिज को कम करने में मदद मिलती है, जिससे आपके बाल अधिक मैनेजेबल हो जाते हैं। इसलिए, अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं या फिर कर्ली हैं तो आपको एलोवेरा जेल और अलसी के बीज से बने हेयर पैक को जरूर लगाना चाहिए।

flaxseed and aloe vera gel hair benefits

हेयर इलास्टिसिटी भी होती है इंप्रूव आपको शायद पता ना हो, लेकिन अलसी के बीज और एलोवेरा जेल से बना हेयर पैक आपके बालों की इलास्टिसिटी को भी बेहतर बनाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अलसी में ओमेगा -3 फैटी एसिड पर्याप्त मात्रा में होता है, जो इलास्टिसिटी को इंप्रूव करता है। ऐसे में अगर आपको बालों के टूटने और डैमेज्ड होने की शिकायत है तो आपको इस पैक को सप्ताह में एक बार जरूर लगाना चाहिए।

हेयर ग्रोथ होती है बूस्ट

अगर आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है और आप सिल्की व लंबे बाल चाहती हैं तो ऐसे में आप अलसी के बीज और एलोवेरा जेल के कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल करें। दरअसल, अलसी के बीजों में विटामिन ई और बी जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हेयर ग्रोथ में मददगार साबित हो सकते हैं। वहीं, एलोवेरा भी आपकी स्कैल्प को शांत करने के साथ-साथ उसे पोषिक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में आपके बालों की ग्रोथ स्पीड अप होती है।

इसे भी पढ़ें: बिगड़ गया है आईलाइनर तो ये 5 हैक्स करेंगे आपकी मदद

ऐसे बनाएं हेयर पैक

अलसी के बीज और एलोवेरा जेल से हेयर पैक बनाना बेहद ही आसान है। आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच पिसी हुई अलसी के बीज
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
flaxseed aloe vera gel hair pack benefits

इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले अलसी के बीज को बारीक पीस लें।
  • अब फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें।
  • एक बाउल में एलोवेरा जेल और पिसी हुई अलसी को मिक्स करें।
  • इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, ताकि अलसी के बीज एलोवेरा जेल को सोख लें और जेल जैसी कंसिस्टेंसी बन जाए।
  • अब अपने बालों के सेक्शन करते हुए इस हेयर पैक को लगाएं।
  • करीबन आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब गुनगुने पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें।
  • अंत में, आप माइल्ड शैम्पू से बालों को वॉश करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP