मानसून में फेस जेल का इस्तेमाल करने से मिलते हैं ये फायदे

नेचुरली ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन मानसून के दौरान स्किन की केयर करने के लिए फेस जेल का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। 

Face gel for monsoon season

मानसून एक ऐसा मौसम होता है, जब हम सभी को स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में जब नमी का स्तर बढ़ जाता है, तो स्किन भी ऑयली व चिपचिपी महसूस होने लगती है। इतना ही नहीं, स्किन पोर्स के क्लॉग होने के कारण ब्रेकआउट्स आदि की शिकायत भी हो सकती है। ऐसे में आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है।

इस मौसम में सिर्फ स्किन की क्लीनिंग या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना ही पर्याप्त नहीं होता है। बल्कि आपको फेस जेल को भी अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। जब आप मानसून में फेस जेल को अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बनाते हैं, तो इससे आपको कई लाभ मिल सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फेस जेल से मिलने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-

स्किन नहीं होती चिपचिपी

Sticky skin

यह देखने में आता है कि जब मानसून के सीजन में क्रीम या लोशन आदि को स्किन पर अप्लाई किया जाता है तो इससे स्किन काफी चिपचिपी महसूस होती है। लेकिन फेस जेल केे साथ ऐसा नहीं होता है। चूंकि ये वाटर बेस्ड फार्मूला होते हैं, इसलिए स्किन पर काफी लाइट होते हैं। इनकी मदद से स्किन का हाइड्रेशन लेवल तो बना रहता है, लेकिन वे आपकी स्किन को चिपचिपा या ग्रीसी नहीं बनाते हैं।

देते हैं कूलिंग इफेक्ट

मानसून के दौरान स्किन में इचिंग आदि की समस्या काफी बढ़ जाती है। खासतौर से, बारिश के पानी के कारण आपकी स्किन काफी इरिटेटिड महसूस करती है। ऐसे में भी फेस जेल (एलोवेरा जेल का इस्तेमाल) का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। जब आप अपने फेस को क्लीन करने के बाद फेस जेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये स्किन को कूलिंग इफेक्ट देते हैं। अधिकतर फेस जेल को एलोवेरा, खीरा या ग्रीन टी आदि को शामिल किया जाता है, जो आपकी स्किन को गर्मी और उमस से राहत प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Problems: ठीक से पेट नहीं होता है साफ तो त्‍वचा पर हो सकती हैं ये समस्‍याएं

आसानी से हो जाते हैं अब्जॉर्ब

Face gel observe in face

मानसून के दौरान पसीने और नमी के कारण स्किन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपको ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है, जो स्किन में जल्दी से अब्जॉर्ब हो जाएं। इस लिहाज से फेस जेल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा रहता है। चूंकि यह जल्दी अब्जॉर्ब होते हैं, इसलिए आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना नहीं करना पड़ता है।

ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद

oily skin best face gel

मानसून के दौरान ऑयली स्किन की परेशानियां काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में अगर फेस जेल का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे उन्हें काफी लाभ मिलता है। अधिकतर फेस जेल को तैयार बनाते समय उसमें सैलिसिलिक एसिड या विच हेज़ल इंग्रीडिएंट्स को शामिल किया जाता है, तो अतिरिक्त सीबम प्रोडक्शन को कम करने और पोर्स को क्लॉग होने से बचाने में मदद कर सकते हैं। इससे ह्यूमिडिटी के इस मौसम में भी आपको एक मैट फिनिश लुक मिलता है।

इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र के बाद भी लटकती त्‍वचा नहीं करेगी परेशान, कसाव के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

मेकअप नहीं होता खराब

हम सभी को मानसून के दौरान मेकअप करना इसलिए भी मुश्किल लगता है, क्योंकि ह्यूमिडिटी के कारण मेकअप जल्दी खराब हो जाता है। लेकिन अगर आप बेस के रूप में फेस जेल लगाती हैं तो इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है। दरअसल, इससे मेकअप लंबे समय तक ऐसे ही बना रहता है। यह आपकी त्वचा और मेकअप के बीच एक बैरियर के रूप में भी काम करता है और अत्यधिक नमी के कारण मेकअप को खराब होने से रोकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP