herzindagi
apple cider vinegar

एप्पल साइडर विनेगर से बने ये फेस क्लींजर जो आपकी त्वचा को दे सकते हैं बेदाग निखार

आज हम आपको घर पर बनाए जाने वाले फेस क्लींजर की विधि बताने वाले हैं, जो आपकी स्किन से गंदगी साफ करेंगे और दाग धब्बों को कम करेंगे।
Editorial
Updated:- 2022-09-01, 18:18 IST

अक्सर हम देखते हैं कि हमारे चेहरे की गंदगी साफ न होने के कारण चेहरे पर दाने- मुंहासे और दाग-धब्बे हो जाते हैं। ये हमारी खूबसूरती को कम करता है। अपनी कोमल सी त्वचा के लिए हम मार्किट के कैमिकल वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदते हैं।

इन प्रोडक्ट का हमारी स्किन पर साइड इफेक्ट भी पड़ता है। इसीलिए आज हमेंब्यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि घर पर क्लींजरकैसे बनाएं। घर पर बने क्लींजरसे आप कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकती हैं और इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी।

पोटैटो जूस, एप्पल साइडर विनेगर और ओटमील पउडर से बनाएं फेस क्लींजर

cleanser

एप्पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल के कई फायदे हैं, जिनमें से एक है क्लीनर के रूप में इसका उपयोग। यह हमारे चेहरे से कील-मुंहासों को कम करता है, त्वचा पर निखार देता है और सनबर्न की समस्या को दूर रखता है। एप्पल साइडर विनेगर की तरह आलू के जूस के भी कई फायदे हैं। यह हमारे चेहरे के दाग-धब्बों, डार्क सर्कल्स और एक्ने प्रोन स्किन के लिए भी कारगर होता है। इस क्लींजर में ओटमील स्क्रब की तरह काम करेगा और पोर्स की गंदगी को साफ करेगा। आइए बनाते हैं इनका क्लींजर।

सामग्री-

  • एप्पल साइडर विनेगर- 1 टी स्पून
  • ओटमील पउडर- 1 टी स्पून
  • पोटैटो जूस- 1 टी स्पून
  • पानी- आवश्यकतानुसार

beauty expert renu maheshwari quote

विधि-

  • सबसे पहले एक छोटी कटोरी लें और उसमें 1 टी स्पून ओटमील पउडर भिगोकर रख लें।
  • आवश्यकतानुसार ही पानी का इस्तेमाल करें। घोल ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला न हो।
  • अब इसमें एप्पल साइडर विनेगर(स्किन केयर के लिए सेब का सिरका) और पोटैटो जूस डालकर मिक्स कर लें।
  • लिजिए आपका क्लींजर तैयार है। अब आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसे 8-10 मिनट तक फेस पर रहने दें, फिर पीनी से चेहरे को धो लें।
  • इसका इस्तेमाल दिन में केवल एक बार करें।

नोट- आलु स्किन को ड्राई करता है इसलिए यह क्लींजर ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है।

इसे जरूर पढ़ें-दिन और रात में इन 4 स्टेप्स से करें स्किन की देखभाल


एप्पल साइडर विनेगर, लोकी का जूस और गुलाब जल से बनाएं फेस क्लींजर

rose water

लोकी सेहत के साथ-साथ चेहरे के लिए भी फायदेमंद होती है। लोकी के रस को चेहरे पर लगाने से त्वचा में रंगत आती है और यह झुर्रियों की समस्या को भी दूर करता है। गुलाब जल को चेहरे पर लगाने के कई फायदे हैं। यह सनबर्न, डार्क सर्कल और कील-मुंहासों को कम करता है।

सामग्री-

  • एप्पल साइडर विनेगर- 1 टी स्पून
  • लोकी का जूस- 1 टी स्पून
  • गुलाब जल- 1 टी स्पून
  • पानी- आवश्यकतानुसार

विधि-

  • एक छोटी कटोरी में एप्पल साइडर विनेगर और लोकी का जूस मिला लें।
  • अब इसमें गुलाब जल डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लिजिए तैयार है आपका क्लींजर।
  • अब आप कॉटन की मदद से इसे अपने चहरे पर लगा लें ।
  • 5-10 मिनेट चेहरे पर रखने के बाद इसे पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें-स्किन केयर से जुड़े इन 3 मिथ्‍स पर न करें भरोसा

इसी तरह कीब्यूटीटिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।