आईलैश एक्सटेंशन से जुड़े इन मिथ्स को बिल्कुल भी ना मानें सच

आईलैश एक्सटेंशन एक पॉपुलर ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसे करवाना लड़कियां काफी पसंद करती हैं। हालांकि, इसे लेकर कई तरह के मिथ्स भी हैं, जिनके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं।

Eyelash Extensions myth busted

जब भी हम मेकअप करती हैं तो अपनी आंखों पर खास ध्यान देती हैं। आईशैडो से लेकर लाइनर तक कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आंखों की खूबसूरती घनी पलकों के बिना अधूरी ही मानी जाती है। आज के समय में पलकों को घना दिखाने के लिए फॉल्स आईलैशेज से लेकर आईलैश एक्सटेंशन तक के कई विकल्प मौजूद हैं। अक्सर लड़कियां आईलैश एक्सटेंशन करवाना पसंद करती हैं। आईलैश एक्सटेंशन की मदद से उनकी पलकें अधिक लंबे समय तक घनी नजर आती हैं। यह एक पॉपुलर ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जो इस समय काफी चलन में है। लेकिन फिर भी अधिकतर लड़कियां आईलैश एक्सटेंशन करवाने से बचती हैं, क्योंकि उनके मन में इसे लेकर तरह-तरह के मिथ्स होते हैं। हो सकता है कि आप भी आईलैश एक्सटेंशन से जुड़ी कई बातों को सच मानती हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आईलैश एक्सटेंशन से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-

मिथ 1- आईलैश एक्सटेंशन आपकी नेचुरल लैशेज को नुकसान पहुंचाते हैं

eyelash extension procedure woman eye with long eyelashes eyelashes with rhinestone lashes close up

सच्चाई-आईलैश एक्सटेंशन को लेकर यह एक कॉमन मिथ है। अधिकतर लोगों का यह मानना है कि अगर वे आईलैश एक्सटेंशन करवाते हैं तो इससे उनकी नेचुरल लैशेज डैमेज होंगी। जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप किसी प्रोफेशन से आईलैश एक्सटेंशन करवाते हैं तो ऐसा नहीं होता है। आमतौर पर, गलत तरह से एक्सटेंशन करने या फिर बाद में उसकी सही तरह से देखभाल ना करने पर आपकी लैशेज को नुकसान हो सकता है।

मिथ 2- आईलैश एक्सटेंशन दर्दनाक होते हैं।

सच्चाई- कई बार लोग आईलैश एक्सटेंशन करवाने से इसलिए भी बचते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह काफी दर्दभरा एक्सपीरियंस होगा। जबकि यह भी एक मिथ ही है। वास्तव में, आईलैश एक्सटेंशन करवाते हुए आपको दर्द नहीं होता है। हालांकि, अगर आपको किसी तरह के दर्द या असुविधा का अनुभव होता है, तो यह संकेत है कि कुछ गलत है। हो सकता है कि गलत तकनीक का इस्तेमाल जा रहा हो या आपको चिपकने वाले इंग्रीडिएंट से एलर्जिक रिएक्शन हो रहा हो।

इसे जरूर पढ़ें - बिना किसी ब्यूटी प्रोडक्ट और घरेलू नुस्खों के इन 5 तरीकों से बना सकती हैं अपनी आंखों को खूबसूरत

मिथक 3- आईलैश एक्सटेंशन नेचुरल नहीं दिखते हैं।

सच्चाई- आईलैश एक्सटेंशन करवाते हुए आप उसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं, इसलिए यह सोचना कि आईलैश एक्सटेंशन नेचुरल नहीं दिखते हैं, पूरी तरह से गलत है। आप चाहें तो नेचुरल लुक रख सकते हैं या फिर उसे ड्रामाटिक लुक भी दिया जा सकता है। आप अपने मनपसंद लुक के लिए आईलैश की लेंथ व वाल्यूम को सेट कर सकते हैं। इससे आपकी आंखें नेचुरली और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।

मिथक 4- आईलैश एक्सटेंशन परमानेंट हैं।

woman wearing eye patches high angle

सच्चाई- कुछ लोगों का यह भी मानना होता है कि अगर वे एक बार आईलैश एक्सटेंशन करवा लेते हैं तो उनकी पलकें हमेशा के लिए घनी व खूबसूरत नजर आएंगी। जबकि ऐसा नहीं है। आमतौर पर, आईलैश एक्सटेंशन लगभग छह से आठ सप्ताह तक चलते हैं। यह आपके पलकों की नेचुरल ग्रोथ साइकल पर निर्भर करता है। इतना ही नहीं, आपका हर दो से तीन सप्ताह में नियमित टच-अप की जरूरत भी पड़ सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - एक नहीं, कई तरह के होते हैं आईलैश एक्सटेंशन, खरीदने से पहले जान लें एक बार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP